बांदा- शहर से लगी हुई मोरम खदान कनवारा खंड 5 में खुल्लम-खुल्ला पोकलैंड मशीनों से कर रहे जलधारा से बालू का दोहन, नहीं भय रहा
बांदा- शहर से लगी हुई मोरम खदान कनवारा खंड 5 में खुल्लम-खुल्ला पोकलैंड मशीनों से कर रहे जलधारा से बालू का दोहन, नहीं भय रहा जिला प्रशासन का इन गतिविधियों के चलते कहीं ना कहीं खनिज प्रशासन के संलिप्त या संरक्षण से हो राहा है। सहारा देकर अवैध खनन कराया जाना। सूचना पर संज्ञान न लेना अवैध रकम के बंदर बाट की कहानी है। कोई भी बालू पट्टा धारक भारी मशीन में प्रतिबंध होने के बावजूद एक दर्जन से अधिक भारी भरकम पोकलैंड मशीने लगातार केन का सीना चीर कर अवैध बालू खनन में दबंगई के साथ ही नहीं मानक के विरुद्ध जाकर खनन का कार्य जारी किए हुए हैं।
इधर सूबे के मुखिया मंडल मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर अतर्रा में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इधर पैसे के पुजारी अवध खनन कर कर लूट में व्यस्त रहे। जिले की मुखिया श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी बांदा को दूरभाष पर सूचना देने पर अटेंडेंट को फोन में दी गई सूचना पर भी कोई संज्ञान न लिया जाना संदेह निश्चित रूप से पैदा करता है।
तत्काल पहुंचकर जिला खनिज अधिकारी अर्जुन साहब को मामले की गंभीरता एवं फोन में भेजे गए वीडियो में होने वाली कार्यवाही के बारे में पूछने पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही या अमल में लाई जाने वाली कार्यवाही की जानकारी देने से इनकार करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। तो यह कहा जा सकता है कि खनिज प्रशासन के संरक्षण में कंनवारा खंड 5 में अवैध खनन,प्रतिबंधित भारी भरकम मशीन का ऊपयोग,ओवरलोड अवैध परिवहन, का खेल फल फूल रहा है खण्ड संचालक को और भी नहीं रहा भय प्रदेश प्रशासन,खनिज निदेशालय,एनजीटी के मानकों का क्यों की यह प्रमाणित हो रहा है कि घर के भेदी ही लंका जलाने वालो में मौजूद हैं।