सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी..

 

विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-नम्बर 05 के अन्तर्गत डा० पुनीत खुराना के क्लीनिक के पीछे, निकट शंकर नगर दिल्ली रोड, सहारनपुर में क्षितिज अरोडा द्वारा पक्ष द्वारा लगभग 2000 वर्गमीटर भूमि में प्लाटिंग हेतु डिमार्केशन का कार्य,जोन-06 के अन्तर्गत बडी नहर मानकमऊ, पुलिस चौकी से रूपडीग्राम को जाने वाले रास्ते पर स्मार्ट सिटी कॉलोनी के सामनें की तरफ, सहारनपुर में शाहनवाज द्वारा लगभग 09 बीघा भूमि में सडक हेतु,मिट्टी का फड तैयार करते हुए प्लाटिंग का कार्य एवं जोन-06 के अन्तर्गत मानकमऊ पुलिस चौकी के पीछे, नहर की पटरी पर दो पेड पिम्बल के निकट मानकमऊ सहारनपुर में इनाम पुत्र इस्लाम आदि द्वारा लगभग 08 बीघा जमीन में कच्ची मिट्टी पत्थर डालकर सडक का कार्य को आज दिनांक 07/05/2024 को ध्वस्त किया गया। जोन-03 के अन्तर्गत छज्जपुरा रोड (राणा स्टील), नितिन ऑटो सेन्टर के सामनें, सहारनपुर में छोटा द्वारा लगभग 10’× 20′ के क्षेत्र में एक दुकान का निर्माण कार्य एवं जोन-03 के अन्तर्गत मढ रोड, नाजिरपुरा गाँव के पीछे, सहारनपुर में हाजी मुकर्रम द्वारा लगभग 30’× 60′ की माप के भूखण्ड के अग्रभाग में तीन दुकानें व पीछे के भाग में कमरों का निर्माण कार्य को आज दिनांक 07/05/2024 को सील व ध्वस्तीकरण किया गया, यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव महोदय के निर्देशों में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता)प्रदीप गोयल (अवर अभियन्ता) शमीम अख्तर (अवर अभियन्ता) सुधीर कुमार (अवर अभियन्ता),मदन पाल (मेट) रिजवान (मेट आउटसोर्सिंग) सुभाष कुमार (अनुचर आउटसोर्सिंग) वैभव कुमार (मेट आउटसोर्सिंग) एवं सतेन्द्र कुमार (जे०सी०बी० चालक) के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहरानपुर News avp