विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..

विकास प्राधिकरण द्वारा सील व ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्यवाही..

 

विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन नम्बर 10 के अन्तर्गत न्यू भगवती कॉलोनी मनोहरपुर रोड, सहारनपुर में श्रीमति पूनम द्वारा पक्ष द्वारा लगभग 10’×25′ के क्षेत्रफल में एक दुकान का निर्माण,जोन-08 के अन्तर्गत मंशापुर गाँव के रास्ते पर बांयी तरफ मंशापुर गाँव,सहारनपुर में अश्वनी रावत व सुहैल अहमद द्वारा लगभग 02 बीघा क्षेत्र में टीन शेड डालकर फर्नीचर का निर्माण कार्य,जोन-03 के अन्तर्गत जनता रोड,

प्राइमरी स्कूल मई खुर्द अड्‌डा के पीछे, सहारनपुर में अभिषेक भण्डारी द्वारा लगभग 700 वर्गमीटर क्षेत्रफल में गोदाम के निर्माण हेतु कॉलम्स का निर्माण लगभग 3-0 तक पूर्ण एवं जोन-03 के अन्तर्गत छज्जपुरा रोड,गीता पम्प के पास, सहारनपुर में श्रीमति मंजूल चावला द्वारा भूतल पर लगभग 60×150′ एवं 30×70′ के क्षेत्र में लगभग 9-10 फीट ऊंची दीवारों का निर्माण कार्य को आज दिनांक 06/05/2024 को सील किया गया तथा जोन-08 के अन्तर्गत निकट कच्चा 62 फुटा रोड, चिलकाना रोड, सहारनपुर में अकबर खान,बशी खान,वशीम खान,सिम्मल द्वारा लगभग ढाई बीघा भूमि में पूर्व में एक कच्ची सडक बनाकर अवैध कॉलोनी हेतु डिमार्केशन,जोन-08 के अन्तर्गत बालपुर गाँव के पीछे,

चिलकाना रोड, सहारनपुर में गौरव बजाज द्वारा लगभग 04 बीघा भूमि में डिमार्केशन करते हुए मिट्टी भराई का कार्य,जोन-03 के अन्तर्गत यूनिवर्सिटी के सामनें, बरौली रोड, पुवांरका,सहारनपुर में अरूण जैन द्वारा लगभग 1500 वर्गगज भूमि में सडक बनाने व दुकानों की नीव मराई का कार्य को आज दिनांक 06/05/2024 को ध्वस्त किया गया। सील एवं ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव महोदय के निर्देशो में की गयी..

 

उक्त कार्यवाही प्रदीप गोयल (अवर अभियन्ता) सुधीर कुमार (अवर अभियन्ता) रोहित कुमार (अवर अभियन्ता) लाल बहादुर (मेट),मदन पाल (मेट) अमरनाथ (मेट) चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिंग) रिजवान (मेट आउटसोसिंग) एवं पंकज कुमार (वाहन चालक) के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

 

 

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

 

 

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें,अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll

 

अमित नेगी

सहरानपुर News AVP