विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर सील की कार्यवाही लगातार जारी..

IMG-20240430-WA0012

विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों पर सील की कार्यवाही लगातार जारी..

सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-नम्बर 01 के अन्तर्गत ग्राम कैलाशपुर,इण्डियन ऑयल पैट्रोल पम्प के पीछे,श्रीमति राधा भवन के पीछे,सहारनपुर में महीपाल द्वारा भूतल,प्रथम व द्वितीय तल निर्मित कार्य को आज दिनांक 29.04.2024 को सील किया गया। सील की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव महोदय के निर्देशो में की गयी..


उक्त कार्यवाही रोहित कुमार (अवर अभियन्ता) अरविन्द (मेट) इमरान (मेट आउटसोर्सिंग) एवं चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिंग) के सहयोग से सम्पन्न की गयी..

अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..

अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ।

 

 

 

अमित नेगी
सहारनपुर News AVP