बिना रवन्ना प्रपत्र के ओवरलोड ट्रकों की निकासी पर तहसील प्रशासन का चला चाबुक,तीन ट्रक सीज
बिना रवन्ना प्रपत्र के ओवरलोड ट्रकों की निकासी पर तहसील प्रशासन का चला चाबुक,तीन ट्रक सीज
100/2 खदान में इस समय ओवरलोड मोरंग से भरकर बिना रवन्ना प्रपत्र चार दर्जन से अधिक ट्रैकों को निकला जाता है।
हिस्ट्रीशीटर के द्वारा असलहे के दम पर निकल जाते हैं बिना रवन्ना प्रपत्र के ट्रक
तहसील प्रशासन ने की खानापूर्ति
100/2 खदान के संचालक पर कब दर्ज होगा मुकदमा
बांदा। खप्टिहाकला स्थित 100/2 खदान में हिस्ट्रीशीटर के द्वारा असलहे के दम पर निकल जाते हैं बिना रवन्ना प्रपत्र के ट्रक 100/2 खदान में इस समय ओवरलोड मोरंग से भरकर बिना रवन्ना प्रपत्र चार दर्जन से अधिक ट्रैकों को निकला जाता है। जसपुरा कस्बे चौराहा से होकर निकलते हैं रात दिन ट्रक जिससे होती है आए दिन दुर्घटना जालौन जनपद के कई थानों में कई मामले में आरोपी है। कल्याण सिंह जिसके द्वारा अवैध असलहो के साथ लोकेशन देकर निकल जाते हैं ट्रक इस समय ओवरलोड मोरंग से भरकर बिना रवन्ना प्रपत्र के दिन रात निकल कर राजस्व का लाखों रुपए का चूना प्रतिदिन लगाया जाता है,जब भी तहसील प्रशासन उक्त खदान पर बिना रवन्ना प्रपत्र को लेकर ट्रकों की जांच करता है तो जांच के दौरान बिना रवन्ना प्रपत्र के ओवरलोड ट्रकों का संचालन किया जा रहा है। वहीं बीती रात एस डी एम पैलानी शशिभूषण मिश्र के निर्देश पर नायब तहसीलदार जसपुरा वेद प्रकाश व नायब तहसीलदार पैलानी मुहम्मद मुस्तकीम व जसपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में तीन ओवरलोड ट्रकों के ड्राइवरों ने प्रशासन को देखकर ट्रक छोड़कर भाग खड़े हुए वही उन ट्रकों को जसपुरा थाना में लाकर सीज कर खड़ा कर दिया गया है। तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय ने बताया कि ग्राम प्रधान खप्टिहाकला मैना देवी निषाद की शिकायत पर छापा मारा गया और ट्रकों पर खनिज, राजस्व,परिवहन व सेल्टैक्स की कार्रवाई कर सीज किया गया है। वहीं एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्र ने बताया कि लगातार दो माह से बिना रवन्ना प्रपत्र को ओवरलोड ट्रकों की निकासी सौ बटा दो खदान से की जा रही है, फटकार व कारवाई के बावजूद बिना रवन्ना प्रपत्र के ओवरलोड ट्रकों की निकासी की जा रही है। यदि ऐसा ही होता रहा तो जल्द बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
News AVP