बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के शूटरों ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित प्रतियोगिता में सटीक निशानेबाजी से कई मेडल झटक कर नगर और रेंज का नाम किया रोशन

IMG-20220519-WA0045

देवबंद : बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के शूटरों ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित प्रतियोगिता में सटीक निशानेबाजी से कई मेडल झटक कर नगर और रेंज का नाम किया रोशन

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के शूटरों ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित प्रतियोगिता में सटीक निशानेबाजी से कई मेडल झटक कर नगर और रेंज का नाम रोशन किया है। हरियाणा के रोहतक में आयोजित चार दिवसीय प्रतियोगिता में पानीपत की अर्जुन इंडोर शूटिंग एकेडमी के फाइनल में निशात मलिक ने 400 में से 385 अंक प्राप्त कर फाइनल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आयुष्मान पुंडीर ने 600 में से 584 अंक प्राप्त करके गोल्ड मेडल जीता जबकि अनुष्का, वरदान, आयुष, जतिन, अंकुश आदि ने भी प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल जीते। इनके अलावा आदित्य, प्रतीक, गुरप्रीत, शिवम, यश सहित सभी निशानेबाजो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर शूटिंग रेंज का नाम रोशन किया। बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के संस्थापक पदम मलिक ने सभी मित्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।