विकास प्राधिकरण द्वारा जॉन नम्बर 07 में कई जगह सील की बड़ी कार्यवाही..
विकास प्राधिकरण द्वारा जॉन नम्बर 07 में कई जगह सील की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सहारनपुर विकास क्षेत्र में जोन-नम्बर 07 के अन्तर्गत 62 फुटा रोड, आजाद नगर, निकट देहली पैलेस, सहारनपुर में सैय्यद फैसल द्वारा भूतल पर लगभग 10’x25′ के क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित दीवारो पर लिन्टर डालने का कार्य, लड़कियो के मदरसे के सामने वाली सड़क पर, सहारनपुर में बिलाल अहमद द्वारा भूतल पर लगभग 200 वर्गगज के भूखण्ड में 12′ ऊँची पूर्व निर्मित चार दीवारो के अन्दर लगभग 20’X40′ की माप में कुर्सी तल पर बेसमेंट हेतु आर०सी०सी० स्लैब का निर्माण कार्य,
महफूज गार्डन सामने, एसआईएन हैण्डीकाफ्ट के सामने बिलाल अहमद के मकान के पीछे लड़किया के मदरसे के सामने वाली सड़क पर,सहारनपुर में वसीम अहमद द्वारा भूतल पर पूर्व निर्मित 12′ ऊँची दीवारो पर लगभग 40’X40′ के क्षेत्रफल में छत डालने का कार्य, महफूज गार्डन सामने, लड़किया के मदरसे के सामने वाली सड़क पर,सहारनपुर में मौ० हसीब द्वारा भूतल पर लगभग 15’X60′ की माप में दीवारो व आर०सी०सी० कालॅम का निर्माण कार्य,खुगेर कालोनी, सागर कन्फैक्शनरी के बराबर में,ट्रांसफार्मर के सामने हबीबगढ, सहारनपुर में पप्पू द्वारा भूतल पर लगभग 24:X15′ की माप में दो दुकानों का निर्माण कार्य, चौधरी घनपाल आई० टी० आई० के पीछे, चकआदमपुर रोड, सहारनपुर में सुहैल अंसारी द्वारा लगभग 500 वर्गगज के क्षेत्रफल में टीन शैड एवं कमरे पर टीन लिन्टर डालने का कार्य, एकता कालोनी, कोलागढ की पुलिया के पास, सहारनपुर में लुकमान द्वारा भूतल पर लगभग 30’x60′ के क्षेत्रफल में आर०सी०सी० कालॅम लगाकर निर्माण कार्य को आज दिनांक 01-04-2024 को सील किया गया। सील की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव महोदय के निर्देशो में की गयी..
उक्त कार्यवाही सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता),शमीम अखतर (अवर अभियन्ता) रिजवान अली (मेट आउटसोर्सिंग) चरण सिंह (मेट आउटसोर्सिंग) वैभव (मेट आउटसोर्सिंग) आबिद के सहयोग से सम्पन्न की गयी..
अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें, कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें, अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
ब्यूरो-सहारनपुर
News AVP