राकेश टिकैत बोले कुछ लोगों के चले जाने से कमजोर नहीं होगी भाकियू

सहारनपुर : राकेश टिकैत बोले कुछ लोगों के चले जाने से कमजोर नहीं होगी भाकियू

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो -न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोगों के संगठन छोडकर चले जाने से भारतीय किसान यूनियन कमजोर नहीं होगी। राकेश टिकैत सरसावा क्षेत्र में भाकियू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मिले। उसी दौरान इन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भरतीय किसान यूनियन लंबे समय से किसान हितों के लिए संघर्ष कर रही है। आगे भी भाकियू किसानों की लडाई ईमानदारी से लडेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन से हाल ही में जिन लोगोें ने नाता तोडकर नया संगठन बनाने का दावा किया है। उन सभी को भकियू से अनुशासनहीता के आरोप में निष्कासित किया जा चुका है। अशोक चैधरी, मेवाराम, अजय कांबोज, देवेंद्र चैधरी और जिले सिंह ने राकेश टिकैत का स्वागत किया। राकेश टिकैत ने कहा कि 16 से 18 जून तक हरिद्वार में भारतीय किसान यूनियन का चिंतन शिविर लगेगा। शिविर में भाकियू को मजबूत करने और भविष्य की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंनेे संकेत दिए कि भाकियू जल्द ही किसान समस्याओं को लेकर बडा आंदोलन करेगी।