पुलिस ने अवैध खनन सामग्री के वाहन किए सीज  

IMG-20220516-WA0020

सहारनपुर : पुलिस ने अवैध खनन सामग्री के वाहन किए सीज

 

✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।

 

सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। सहारनपुर जनपद की थाना चिलकाना पुलिस ने आज दोपहर अवैध खनन से लदे चार डंपर और एक ट्रक को सीज किया। इन वाहनों के ड्राईवर और सहयोगी जांच की सूचना मिलते ही वाहनों को सडक पर खडा कर फरार हो गए। एसएचओ सतेंद्र कुमार राय ने बताया कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी कर उक्त कार्रवाई की। एसएचओ सतेंद्र राय ने बताया कि यमुना क्षेत्र में चोरी छिपे अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने चिलकाना -सुल्तानपुर बाईपास पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की तो खनन से लदे चार डंपर और एक ट्रक सडक पर पडे मिले। उन्होंने बताया कि राष्ल्टी जमा कराने के वक्त वाहन और खनिज सामग्री के मालिक सामने आएंगे।

You may have missed