आशादीप स्कूल में होली उत्सव आयोजन किया गया
आशादीप स्कूल में होली उत्सव आयोजन किया गया
आज आशादीप धर्मार्थ सेवा समिति के तत्वाधान में संचालित मूक बधिर एवं मन्दबुद्धि बच्चों की एकमात्र शिक्षा संस्थान ,आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान,विष्णु विहार,जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर में दिव्यांग बच्चों के साथ होली का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्थान के अध्य्क्ष इंजी. लोकेश चन्द्रा एवं संचालन ब्रज मोहन शर्मा प्रधानाचार्य ने किया। पार्श्वनाथ इस्पात मुजफ्फरनगर के मालिक श्री अंकुर जैन के पिता श्री सुरेंद्र कुमार जैन जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से सेवा निव्रत है मुख्य अतिथि रहे। श्री अंकुर जैन अपनी माता जी श्रीमती बीना जैन , धर्मपत्नी श्रीमती निधि जैन एवं पुत्र श्री अंश जैन के साथ समारोह में उपस्थित रहे। समारोह का आरम्भ सुरेंद्र कुमारजैन द्वारा परिवार सहित माता सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करते हुए किया। प्रधानाचार्य ने होली के महत्व का वर्णन करते हुए भक्त प्रह्लाद की कथा बच्चों के सम्मुख प्रस्तुत की एवं बच्चों को केवल सादे गुलाल से होली खेलने का सुझाव दिया। राजस्थान से आए एक कलाकार द्वारा पेपर कीटिंग करते हुए विभिन्न वस्तुएँ बनाकर बच्चों को कला से शिक्षित करने का प्रयास किया। श्री सुरेंद्र कुमार जैन ने स्कूल की शिक्षिकाओं एवं प्रबन्धन के कार्य की बहुत प्रशंसा की एवं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया। समारोह में रामबीर सिंह,नरेश गुप्ता श्रीमती मीना, रीना,जीवनी,शारदा,शर्मिष्ठा,शिवानी तथा सोनिया द्वारा आयोजन में सहयोग दिया। अंत मे श्री अंकुर जैन ने परिवार सहित समस्त बच्चों को मिष्ठान्न सहित अनेक उपहार वितरित किए । संस्थान के प्रभारी उपमंत्री नरेश कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों को आशीर्वाद एवं जैन परिवार का धन्यवाद दिया।