मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के गांधीनगर स्थित आवास पर परम पूज्य शारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी श्री राजराजेश्वरम जी महाराज का आगमन हुआ

IMG-20240309-WA0017

मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ के गांधीनगर स्थित आवास पर परम पूज्य शारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी श्री राजराजेश्वरम जी महाराज का आगमन हुआ।


जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता पुनीत वशिष्ठ ने सपरिवार परम पूज्य महाराज जी का भावपूर्ण स्वागत अभिनंदन किया।
परम पूज्य महाराज जी ने अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनने पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहा सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श जीवन का अनुपालन करना चाहिए ।

प्रभु श्री राम का जीवन-चरित्र मर्यादा, आदर्श, सद्भाव एवं जन-कल्याण से युक्त सभी के लिए प्रेरणादायक है एवं सभी को वासुदेव कुटुंबकम की भावना के साथ समस्त जनमानस को सदाचार के साथ सद्भाव के लिए प्रेरित करता है l पूज्य महाराज जी ने प्रभु श्री राम को अर्पित करते हुए कुछ पंक्तियां बोली-

राम सृष्टा भी हैं और सृष्टि भी हैं l
राम दृष्टा भी है और दृष्टि भी हैं l
राम जीवन भी है और मुक्ति भी हैं l
राम कर्म भी हैं और कारक भी हैं l
राम मनहर भी हैं और मनस्वी भी हैं l
राम हर पल में है और हर युग में है l
राम आरंभ भी हैं और अंत भी है ll

जिसमें पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, वरिष्ठ किसान नेता अशोक बालियान, वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र अग्रवाल, डॉ विपिन त्यागी, संजय मिश्रा,चंद्रप्रकाश शर्मा, नोवेंश शर्मा, रवि शर्मा, नवनीत गुप्ता एवं प्रशांत गौतम सहित गणमान्य लोगों ने दर्शन कर पूज्य महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त किया l

You may have missed