बांदा शहर से लगी कनवारा खंड संख्या -5 में बालू खदान के संचालक के व्दारा अवैध पोकलैंड मशीनों से सारे नियम और कानूनों को ताक में रख कर प्रतिबंधित मशीनों से बालू खनन कार्य करा रहे हैं
*कनवारा बांदा*
*बांदा* शहर से लगी कनवारा खंड संख्या -5 में बालू खदान के संचालक के व्दारा अवैध पोकलैंड मशीनों से सारे नियम और कानूनों को ताक में रख कर प्रतिबंधित मशीनों से बालू खनन कार्य करा रहे हैं।
खदान से बालू भर कर आ रहे बिना नंबर के ट्रैकों से बिना परमिट के जोरों से किया जा रहा है ।
बिना परमिट रांयलटी के राजस्व की चोरी होती है तो दूसरी तरफ ओवर लोडिंग से रोडो को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।
जहां एक ओर बांदा डी एम दुर्गा शक्ति नागपाल खदानों प्रति काफी गंभीर है फिर भी बेंदा खंड संख्या -2 में भी कुछ खदान संचालक खुली चुनौती देते हुए कर रहे हैं अपनी मन मर्जी से खनन का कार्य आखिर खनिज अधिकारी को क्यों नहीं दिखाई देता क्यो खदान संचालकों के सामने नतमस्तक होकर रह गए हैं खनिज अधिकारी कब नींद खुलेंगी और कब होगी कार्यवाही।।
*न्यूज़ ए वी पी से मंडल ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*