खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया  लखनऊ चौक स्टेडियम में दो दिवसीय कार्यक्रम

लखनऊ ब्यूरो मुकेश गुप्ता

खेलेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया

लखनऊ चौक स्टेडियम में दो दिवसीय कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित लखनऊ की जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, बैडमिंटन, जूडो व वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन चौक स्टेडियम व के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में किया गया।

प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल व अयोध्या मंडल के कुल 11 जनपदों के विजयी खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम का समापन एवं पुरस्कार वितरण संयुक्त विकास आयुक्त लखनऊ मंडल श्री के0के0 सिंह द्वारा किया गया । इस अवसर पर उनके द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा गया कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका है खेल न केवल शारीरिक संवर्धन में सहायक हैं वरन ये व्यक्ति के अंदर टीम भावना का भी विकास करते हैं। युवा कल्याण विभाग ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में सतत प्रयत्नशील है।

इसके पूर्व विभाग के अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा दो दिन के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी। दूसरे दिन के विजय खिलाड़ियों की सूची निम्न प्रकार है:-

*बैडमिंटन* *युगल सबजूनियर* विजेता

बालिका- लखनऊ

बालक- लखनऊ

*जूनियर बालक*

लखनऊ विजेता

लखीमपुर उपविजेता

*सीनियर में बालिका*

विजेता लखनऊ

*सीनियर बालक*

विजेता लखनऊ उपविजेता लखीमपुर

 

*बैडमिंटन एकल*

*सब जूनियर बालिका* में विजेता त्रिशा चौरसिया (लखनऊ) उपविजेता शाज़िया (हरदोई)

*सब जूनियर बालक* में विजेता शैलेश गौतम (लखनऊ ) उपविजेता मयंक शुक्ला (हरदोई)

*जूनियर बालिका* में विजेता सारिका गौतम (लखनऊ )उपविजेता आयशा (हरदोई)

*जूनियर बालक* में विजेता सुभाष यादव (लखनऊ) उपविजेता अनुभव अवस्थी (लखीमपुर)

*सीनियर बालिका* में विजेता दिशा गौतम (लखनऊ)

*सीनियर बालक* विजेता युवराज सिंह (लखनऊ) उपविजेता कृष्ण कश्यप (लखीमपुर)

 

*कबड्डी सब जूनियर*

बालिका वर्ग विजेता लखीमपुर उपविजेता बाराबंकी

*कबड्डी जूनियर* बालिका मे विजेता लखनऊ उपविजेता सुल्तानपुर

*कबड्डी सीनियर* बालक मे वि अंबेडकर नगर उपविजेता सीतापुर