ठंड लगने से किसान की मौत चार दिनों की गहन चिकित्सा हुई फेल
*ठंड लगने से किसान की मौत चार दिनों की गहन चिकित्सा हुई फेल*
बांदा जिले के खुरहण्ड गांव निवासी राजेश तिवारी अपने खेत में 23 जनवरी की रात को पानी लगाने गया था और 24 जनवरी को सुबह घर लौटा तो पत्नी को आग जलाने के लिए कहा पत्नी माया ने आग जलाई राजेश तिवारी ने आग सेंकने के बाद खड़ा हुआ तो चक्कर खा कर गिर गया। पत्नी माया ने तुरंत आटो से जिला अस्पताल बांदा लेकर पहुंची तब डाक्टर विनीत सचान ने सिटी स्क्रीन करवाने को कहा सिटी स्क्रीन पर ब्रेन हैमरेज बताया गया तुरन्त महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में भर्ती करवाया गया है जहां चार दिनों के उपचार के दौरान राजेश तिवारी ने आई सी यू वार्ड में डाक्टरों की टीम के सामने दम तोड दिया।
परिवार वालों का बुरा हाल है
राजेश तिवारी के एक लड़का अरुण और बेटी बंदना दोनों की जिम्मेदारी अब उनकी माता माया के ऊपर निर्भर है