डीएसपी अनिल कुमार मिश्र को शौर्य कार्य के आधार पर मिली प्लैटिनम (हीरक )कमेंडेशन

लखनऊ ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश गुप्ता

 

डीएसपी अनिल कुमार मिश्र को शौर्य कार्य के आधार पर मिली प्लैटिनम (हीरक )कमेंडेशन

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री विजय कुमार द्वारा 26 जनवरी 2024 के अवसर पर श्री अनिल कुमार मिश्र पुलिस उपाधीक्षक को उनकी उत्कर्ष सेवाओं एवं शौर्य के आधार पर प्लैटिनम कमेंडेशन ( हीरक ) प्रदान किया गया है श्री अनिल कुमार मिश्र वर्तमान में पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के गोपनीय कार्यालय में नियुक्त है इससे पूर्व विभिन्न जनपदों एवं इकाइयों में नियुक्ति के दौरान इन्हें कार्य के प्रति समर्पण एवं उच्च कोटि की सेवा के प्रति जनपद कानपुर नगर में वर्ष 2002 में सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह जनपद सीतापुर में वर्ष 2016 में उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह मिला इसके पश्चात पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में वर्ष 2021-22 में एसीपी पद पर नियुक्त के दौरान गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपति पदक से अलंकृत किया जा चुका है इसके अतिरिक्त तत्कालीन पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय पर्व पर इनको कमेंडेशन सिल्वर (हीरक )कमेंडेशन डिस बोर्ड व प्रशंसा पत्रों से विभूषित किया गया है इस बार गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर श्री अनिल कुमार मिश्र को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा प्लैटिनम ( हीरक )कमेंडेशन प्रदान किया गया है

ज्ञातत्व हो कि श्री अनिल कुमार मिश्र पुलिस उपाधीक्षक को पुलिस सेवा में विभिन्न उत्कर्ष कार्यों के प्रति 276 बार नगद पुरस्कार जिनकी धनराशि एक लाख से अधिक है 48 उत्तम प्रविष्टियां तथा तैनाती वाले जनपदों में प्रस्तति पत्र प्रदान किए गए हैं श्री अनिल कुमार मिश्र की छवि एक कर्मठ योग एवं इमानदार पुलिस अधिकारी की रही है।