ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से संपन्न
ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से संपन्न
गणतंत्र दिवस विजय पर्व है, नवभारत की पहचान,
कोटि-कोटि जनता ने पाया अपना निर्मित नया विधान ।।
आज दिनांक 26 जनवरी 2024 को स्थानीय ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर डॉ. एम. के. गुप्ता जी, प्रधानाचार्य श्री आजाद वीर जी, कोर्डिनेटर श्री आशीष त्यागी जी, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी एवं काउंसलर कंचन सोनी, भारत विकास परिषद् के सदस्यों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ‘ध्वजगान’ व ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा’ गीतों से विद्यालय प्रांगण गूंज उठा। विद्यालय की शिक्षक व शिक्षिकाओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला । श्री राजेंद्र कुमार सिंघल व् डॉ. प्रवेश जी ने संविधान के बारे में बताया। अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती ममता चौहान जी ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी को अपने संविधान का सम्मान करना चाहिए । यह पर्व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है और हमें संविधान के प्रति कृतज्ञता तथा निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है। संविधान के अनुसार हम सब ऊँच – नीच, जाति -पाति से ऊपर उठकर ही अपने देश को प्रगति के पथ पर ले जा सकते हैं ।
अंत में उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय ज्ञान ज्ञान के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मिष्ठान्न वितरित किया। मंच का संचालन रश्मि पालीवाल एवं रुचि रानी के द्वारा किया गया।