बांदा – विगत दिवस देर शाम को मंडल मुख्यालय शहर से वापस अपने घर जाते हुए नगर कोतवाली अंतर्गत बाबूलाल चौराहे के पास महिला पत्रकार को छेड़खानी का होना पड़ा शिकार

IMG-20240113-WA0009

बांदा – विगत दिवस देर शाम को मंडल मुख्यालय शहर से वापस अपने घर जाते हुए नगर कोतवाली अंतर्गत बाबूलाल चौराहे के पास महिला पत्रकार को छेड़खानी का होना पड़ा शिकार। महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी मामले को महिला पत्रकार ने किया मोबाइल के कमरे में कैद स्थानीय रास्ते पर चाय की दुकान में पीछा पहुंच कर किया मनचले ने गाली गलौज वह मारपीट में महिला पत्रकार की कान की सोने की टॉप्स छीन कर ले गया।

 

बाबूलाल चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी महिला पत्रकार कर रही थी अपने देवर के साथ गंतव्य तक जाने के लिए इंतजार,दौरान मनचले ने महिला पत्रकार को अपनी बाइक पर बैठाने की किया कोशिश, महिला पत्रकार के द्वारा दो टूक जवाब देने पर मनचला आमादा हो गया गाली गलौज पर महिला पत्रकार के द्वारा विरोध किए जाने पर,मनचले आशिक के द्वारा गाली गलौज करते हुए आगे देख लेने की धमकियां दी गई महिला पत्रकार के द्वारा नगर कोतवाली में शहर कोतवाल को कराया संज्ञान।

 

एक तरफ जनपद के आला अधिकारी प्रतिदिन मिशन शक्ति का कर रहे आगाज। पुलिस प्रशासन भी जगह-जगह करती है देखभाल उसी जगह शहर में आवारा मनचले उड़ा रहे हैं मिशन शक्ति का मजाक उनको नहीं है भय पुलिस प्रशासन का। एक महिला पत्रकार जब मंनचलो का हो सकती है शिकार तो आम महिला और छात्राओं का क्या होगा इस शहर में हाल। बाबूलाल चौराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज से निकाला जा सकता है घटना का पूरा हाल।

 

You may have missed