केंद्र सरकार कर रही सुनिश्चित, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से न रहे वंचित: लक्ष्मण सिंह यादव
*केंद्र सरकार कर रही सुनिश्चित, कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से न रहे वंचित: लक्ष्मण सिंह यादव*
*- विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने गांव रतनथल में लाभार्थियों से किया संवाद*
*- मुख्य अतिथि ने आमजन को ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ का दिलाया संकल्प*
*-रेवाड़ी, 13 जनवरी आर्दश शर्मा* News AVP
कोसली से विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने मंगलवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद‘ का कोसली विधानसभा के गांव रतनथल में पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार हर वंचित तक योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहती है, जिसके चलते देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के माध्यम से केंद्र सरकार गांव-गांव व शहर-शहर जाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अंत्योदय के सपने को साकार कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने में कारगर साबित हो रही है। विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस अवसर पर सभी को ‘हमारा भारत-विकसित भारत’ का संकल्प भी दिलाया।
*विधायक ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन :*
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से सरकार की ‘अंत्योदय’, जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं पर आधारित लगाई गई स्टॉल का अवलोकन हुए नागरिकों से आह्वान किया कि ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को ऐसे अवसरों का लाभ उठाना चाहिए, कोई भी व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रहे। इस दौरान नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया।
*‘जनसंवाद’ करते हुए सुनी ग्रामीणों की शिकायतें :*
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ‘विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा‘ के दौरान ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं का समाधान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की पहल शुरू की गई है। सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है, जिसके सराहनीय परिणाम सामने आ रहे हैं।
रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP