आर्य वीर दल के तत्वावधान में पांच दिवसीय वीर वीरांगनाओं का चरित्र निर्माण एवं जूडो करांटे, योग शिविर का आयोजन
आर्य वीर दल के तत्वावधान में पांच दिवसीय वीर वीरांगनाओं का चरित्र निर्माण एवं जूडो करांटे, योग शिविर का आयोजन प्रशिक्षक अर्जन आर्य के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर आर्य वीर वीरांगनाओं को सूर्य नमस्कार ,भूमि नमस्कार, सर्वांग सुंदर व्यायाम और जूडो करांटो के अभ्यास कुशलता पूर्वक कराएं गए । जिसमें आर्य वीर वीरांगनाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर आर्य वीर दल के उत्तर प्रदेश के प्रांतीय संचालक श्रीमान पंकज आचार्य जी ने बौद्धिक उद्बोधन में बताया कि अच्छा स्वास्थ्य ही मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है।शरीर माध्यम खलु धर्म साधनम्।
उन्होंने बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आहार ,निन्द्रा और ब्रह्मचर्य यह तीन प्रमुख स्तंभ बताए। उन्होंने बताया कि अगर देश के वीर वीरांगनाएं अपना आचरण पवित्र और ईमानदार, परिश्रमी ,सत्यवादी ,देशभक्त होंगे तो निश्चित ही देश उन्नति करेगा। इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि आर्य वीर दल का मुख्य उद्देश्य बालक एवं बालिकाओं के संस्कार और स्वास्थ्य की रक्षा करना और उनका संवर्धन करना है आर्य वीर दल रहेगा तो आर्य समाज रहेगा और आर्य समाज रहेगा तो यह देश भारतवर्ष निश्चित ही उन्नति करेगा। इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने विभिन्न आसन वृक्ष आसान ताड़ासन चक्रासन सर्वांगासन मत्स्य आसन और अनुलोम विलोम कपालभाति तथा भ्रामरी प्राणायाम करवाएं। प्रदेश संगठन मंत्री पंडित राजेश आर्य, नितेश आर्य, शिवदत्त आर्य ,गौरव आर्य आदि उपस्थित रहे।