तालाब पर किये गये अवैध कब्जों पर चलवाया गया बुलडोजर,जारी रहेगा अभियान : मण्डलायुक्त डा. लोकेश एम.
सहारनपुर : तालाब पर किये गये अवैध कब्जों पर चलवाया गया बुलडोजर,जारी रहेगा अभियान : मण्डलायुक्त डा. लोकेश एम.
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। मण्डलायुक्त सहारनपुर लोकेश एम. द्वारा ग्राम मीरपुर मोहनपुर विकासखण्ड नागल, तहसील देवबन्द में पंहुचकर ग्राम में स्थित तालाब खाता संख्या-299 के खसरा नम्बर 411 रकबा 3.197 हेक्टेयर को तहसील के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कराया गया।
ज्ञातव्य है कि तालाब, जोहड एवं सार्वजनिक उपयोग की भूमियों से अवैध कब्जे हटवाने को लेकर मण्डलायुक्त लोकेश एम द्वारा शुरू से ही कडा रूख अख्तियार किया गया है।मण्डलायुक्त लोकेश एम द्वारा सहारनपुर मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों को पूर्व में प्रेषित पत्र के क्रम में जोहड, तालाब आदि सार्वजनिक उपयोग की भूमि पर से कब्जे हटवाये जाने के लिए पुनः निर्देशित किया गया। अवैध कब्जे हटवाये जाने की साप्ताहिक समीक्षा भी मण्डलायुक्त द्वारा स्वयं की जाती है। इसी क्रम में मण्डलायुक्त लोकेश एम द्वारा आज ग्राम मीरपुर मोहनपुर पंहुचकर अपनी उपस्थिति में तालाब को कब्जा मुक्त कराया गया ताकि जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा इससे सबक लेते हुये स्वयं फील्ड में जाकर अभियान के रूप में सार्वजनिक उपयोग की भूमियों को कब्जा मुक्त करायें। मौके पर अपर आयुक्त (न्यायिक सुरेन्द्र राम, उप जिलाधिकारी देवबन्द दीपक कुमार, तहसीलदार देवबन्द तपन कुमार मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी अम्बरीश कुमार, रिजवान अली राजस्व निरीक्षक नागल, राजवीर सिंह राजस्व निरीक्षक शीतलाखेडा, शिव कुमार शर्मा लेखपाल, अनिल कुमार ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।