मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *जनवरी माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन *नव वर्ष समारोह* के रूप मे धूमधाम से आयोजित गया।

*भारत विकास परिषद,मुजफ्फरनगर ‘मेन’*
न्यू दावत पार्टी हॉल,आदर्श कॉलोनी, लिंक रोड, मुजफ्फरनगर में भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन शाखा द्वारा *जनवरी माह* की पारिवारिक सभा का आयोजन *नव वर्ष समारोह* के रूप मे धूमधाम से आयोजित गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि श्री कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री मंत्री स्वतंत्र प्रभार , डॉ आरoकेo सिंह प्रांतीय अध्यक्ष, हर्षवर्धन जैन प्रांतीय सचिव सेवा व शाखा संरक्षक, श्री संजय मिश्रा व्यापारी नेता, श्री अशोक कुमार सिंघल प्रांतीय चेयरमैन सर्व शिक्षा अभियान द्वारा भारत माता, श्री विवेकानंद व डॉ० सूरज प्रकाश जी की फोटो पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया।
इसके पश्चात सभी सदस्यों ने वंदे मातरम का सामूहिक गान किया।
कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए श्री कपिल देव अग्रवाल जी ने सभी सदस्यों को नमो ऐप डाउनलोड कराया तथा 22 जनवरी को सभी को श्री राम मंदिर के उद्घाटन की शुभकामनाएं दी तथा 22 जनवरी की शाम को सभी को घर में दीपक जलाने के लिए कहा।
कार्यक्रम में डॉo आरoकेo सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है वह समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य कर रहा है। शाखा संरक्षक तथा प्रांतीय सचिव सेवा श्री हर्षवर्धन जी ने कहा कि हम सभी सदस्य कि ओर से आपको आश्वासन देते हैं कि सभी व्यक्तियों को नमो ऐप डाउनलोड करवायेंगे तथा आपको व मोदी जी को राम मंदिर बनवाने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी शालू के श्री राम भजन से हुआ, डॉ ऋतु ने श्रीराम स्रोत, डॉ रश्मि विनायक ने श्री स्वामी विवेकानंद जी पर अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम में संजय त्यागी, राहुल मित्तल तथा रेशु गुप्ता ने अनेक गीत व भजन प्रस्तुत प्रस्तुत किए। जिनसे सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में दो नवयुग दंपत्ति मांशु बिश्नोई- श्रीमती सौम्या बिश्नोई तथा तनिष्क शर्मा- श्रीमती कनक शर्मा को गुलदस्ते,माला व पटके पहनाकर तथा गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नीरज सिंघल, डॉ० राहुल कुशवाहा, राजकुमार गर्ग,पवन गोयल, अमित शर्मा, भरत शर्मा, विपिन चौधरी, हेमंत कुमार बिश्नोई, आरoकेo सैनी, इं वीके गुप्ता, मनोज कुमार शर्मा, डॉo राहुल कुशवाहा, मनोज कुमार,मनीष गुंबर उपस्थित रहे।
हर्षवर्धन जैन शाखा संरक्षक,अध्यक्ष मनीष गर्ग ,विनीत गुप्ता सचिव व नवनीत कुमार गुप्ता ने अतिथियों को भेंट देकर सम्मानित किया तथा सभी का आभार प्रकट किया। स्वादिष्ट भोजन के लिए सभी को आमंत्रित किया।
सभा का समापन सामूहिक राष्ट्रगान से हुआ।