कल होगा अक्षत वितरण समारोह:बाबा रामेश्वर दास

IMG-20240104-WA0010

कल होगा अक्षत वितरण समारोह:बाबा रामेश्वर दास

रेवाड़ी 4दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

श्री राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर अक्षत वितरण कार्य कर्म बाबा रामेश्वर दास के निर्देशन में कल हुडिया मंदिर में आयोजित किया जाएगा।बाबा रामेश्वर दास ने बताया सनातन धर्म में श्री राम में आस्था जन मानस में समाई हुई है। हर आदमी के आराध्य श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर उत्साह है। श्री राम मंदिर के उद्घाटन को आम जन मानस से जोड़ने और इस समारोह में अपनी प्रतिभागीता को लेकर जनता तैयार है। बाबा रामेश्वर दास ने कहा हर कोई अयोध्या नही पहुंच सकता इसलिए सभी को अपने घर पर उद्घाटन के समय श्री राम का पूजन करे।इस अवसर को अमिट और व्यापक रूप से सफल बनाने और साथ जोड़ने के लिए कल हुडिया गद्दी मंदिर में अक्षत वितरण कार्य कर्म आयोजित किया जाएगा ।सभी धर्म प्रेमी और भक्त कल 11बजे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्य कर्म में पहुंच कर आस्था के महा कुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए और धर्म लाभ कमाए।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP