अंतिम और पिछड़े वर्गो तक पहुंचे योजनाओं का लाभ :नीतू चौधरी

अंतिम और पिछड़े वर्गो तक पहुंचे योजनाओं का लाभ :नीतू चौधरी

रेवाड़ी 4दिसंबर आदर्श शर्मा News AVP

आज गांव पुंसिका में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची इस यात्रा में मुख्य अतिथि मैं मैं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा व पूर्व जिला पार्षद नीतू चौधरी जी रही हो; ग्रामीणों ने फूलमाला और सोल उढ़ाकर स्वागत किया। इसी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है उन वंचित लोगों का है है जिन्होंने इन योजनाओं का लाभ नहीं उठाया है अंतिम अंतिम पंक्ति में बैठे उन्हें भी योजनाओं का लाभ मिले वह प्रशासन आपके द्वारा हर कार्यक्रम को मुमकिन कर रहा है इसमें महिलाएं भी अपने कार्य को स्वयं करवा रही है इसमें महिलाओं की भागीदारी ज्यादा देखने को मिली है आज गांव में लाभार्थी महिलाओं ने भी मोदी जी का धन्यवाद किया और उनकी जो पेंशन आज बहुत जल्द बन गई उसके लिए भी उन्होंने मोदी जी का धन्यवाद किया। इस सरकार ने प्रशासन को आपके द्वारा लाकर खड़ा कर दिया है ताकि आपको यह ना कहे कि हमारा काम नहीं हुआ है सभी योजनाओं के बारे में विकसित भारत संकल्प यात्रा में बताया जा रहा है मोदी जी की गारंटी अब पूरी होती नजर आ रही है; इस मौके पर गांव के सरपंच व सभी गणमान्य लोग व प्रशासन उपस्थित रहे।

रेवाड़ी से आदर्श शर्मा की रिपोर्ट News AVP