अवार्ड शो में विभूतियां सम्मानित, फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए जलवे
अवार्ड शो में विभूतियां सम्मानित, फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए जलवे
लखनऊ, 27 दिसम्बर।
राजधानी में बुधवार को आयोजित भव्य कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की विभूतियों को ‘कोहिनूर ऑफ यूपी’ अवार्ड प्रदान किया गया। अन्तरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में आयोजित अवार्ड शो लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग मंत्री राकेश सचान, मलिहाबाद की विधायक जयदेवी, एसआर ग्रुप के संस्थापक एमएलसी पवन सिंह चौहान और एक्टर जूनियर नाना ने अवार्ड प्रदान किये। एमडीए डांस एकेडमी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मंच पर फैशन शो भी हुआ, जिसमें मॉडलों ने भी जमकर जलवे बिखेरे।
कार्यक्रम में डॉ. उमंग खन्ना, वीपी पाण्डेय, राजेश सिंह चौहान, मनोज चौहान, नीतू चौहान, संतोष सैनी, सुमन सैनी, डिजाइनर विभु मिश्रा, बाल फिल्म प्रोड्यूसर राकेश श्रीवास्तव, मेकअप आर्टिस्ट शकीला, मॉडल लक्ष्मी, पूजा वर्मा व वैशाली आदि का सम्मान किया गया। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दीप जलाकर किया। उन्होंने संस्कृति संरक्षण और समाज हित में बेहतर कार्य कर रहे लोगों के प्रोत्साहन की जरूरत जतायी और एमडीए की संस्थापिका मोनी मिश्रा व संचालिका प्राप्ति मिश्रा को साधुवाद कहा।
अवार्ड शो से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत बच्चों के डांस से हुई। इसमें हिताशिनी ने मेरे ढोलना… और आकांक्षा तिवारी ने घर मोरे परदेशिया… जैसे कर्णप्रिय गानों पर सधी हुई परमफार्मेंस दी। इसके अलावा अनन्या, वंशिका, रीतिका ने भी नृत्य किये। आराध्या, अमन ब्रावो और देव सैनी ने विशेष प्रस्तुति दी। इसके बाद जगमगाती रोशनी और तेज गति के संगीत के बीच शुरू हुआ फैशन शो, जिसमें मॉडल्स ने अपनी ड्रेस के साथ अदाओं के भी जलवे बिखेरे। लकी वर्मा, प्रियम मधुकर व कविता वर्मा ने शो-स्टॉपर के रूप में चार चांद लगा दिये। किड्स फैशन शो में परी (इलाहाबाद), वंशिका दीक्षित, रीतिका व अनन्या शो स्टॉपर रहीं। ऐमन फारुकी (बाराबंकी) और प्रभव मिश्रा ने गाने गाये।
जूनियर नाना ने फेमस डायलॉग ‘कैसे बताऊं कि तुम मेरे लिए कौन हो…’ के साथ प्रवेश किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा। बच्चों में उनके साथ फोटो खिंचवाने की होड़ रही। अतिथियों में एक्टर दिनेश त्रिवेदी, एक्टर शालिनी चंद्रा, शालिनी तिवारी, अन्नू दीक्षित, आकांक्षा विश्नोई, नितिन तिवारी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित थे।