ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की
देवबंद : ग्रामीणों ने मंडलायुक्त को पत्र भेजकर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी के तालाब को आज तक भी प्रशासन कब्जा मुक्त नहीं करा सका है। ग्रामीणों ने मंडलायुक्त सहारनपुर डा. लोकेश एम. को पत्र भेजकर तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है। गांव रणखंडी निवासी विष्णु ने बताया कि गांव में गाटा संख्या 2124 में 0.35 हेक्टेयर भूमि में तालाब है, जो कि राजस्व विभाग के रिकॉर्ड में भी दर्ज है। विष्णु ने बताया कि वर्ष 2019 में रेवन्यू कोर्ट ने 2018 की धारा 67 यूपी अधिनियम के तहत तालाब को कब्जा मुक्त कराए जाने को आदेश पारित किए थे। लेकिन अब साढे तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अधिकारी उक्त तालाब से अवैध कब्जा नहीं हटवा सके।