राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने बैठक कर बबेरू कमासिन , मर्का, मुरवल के नगरों में चुनाव कराने के लिए

बबेरू /बांदा
*राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन ने बैठक कर बबेरू कमासिन , मर्का, मुरवल के नगरों में चुनाव कराने के लिए रसीद बही वितरण कर सदस्यता करने का फैसले के साथ- आगामी 6 ,7 जनवरी को चित्रकूट कर्वी में*। व्यापारी महासम्मेलन में जाने का निर्णय लिया ,।।
बबेरू कस्बे के श्री मैरिज हाल में नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि की अध्यक्षता एवम जिला प्रभारी श्री राम गुप्ता की मौजूदगी में बैठक संपन्न हुई जिसका संचालन तहसील अध्यक्ष राजेश साहू ने किया बैठक में सदस्यता प्रभारी नरेंद्र गुप्ता मन्ना ,सह प्रभारी अखिलेश पाल को सर्वसम्मत से बनाया गया।
जिला प्रभारी श्री राम गुप्ता ने कहा कि बबेरू कमासिन मर्का मुरवल की जो सदस्यता रसीद बही वितरण की गई है उनका हर हाल में 30 जनवरी 2024 तक जमा कर दें प्रत्येक व्यापारी से सिर्फ ₹50 ही लिए जाएंगे नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि ने कहा सभी को 6/7 जनवरी को चित्रकूट कर्वी में होने वाले व्यापारी महासम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा व्यापारी पहुंचे बैठक में मुख्य रूप से अरविंद कसौधन जिला उपाध्यक्ष, सुमित अग्रहरि कोषाध्यक्ष ,कामता सोनी उपाध्यक्ष ,सौरभ शिवहरे राष्ट्रीय सदस्य ,गंगा सविता प्रचार मंत्री, राजेंद्र मोदनवाल सदस्य ,बालेंद्र अग्रहरि जिला मंत्री, प्रकाश गुप्ता सदस्य ,संजय साहू उपाध्यक्ष, साहित्य तमाम जिला, तहसील, नगर, के पदाधिकारी मौजूद रहे।।
*न्यूज़ ए वी पी से ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*