हमने इस सम्बंध कई बार पत्रों के माध्यम से समस्त ब्लॉक बिसंडा के उच्छाधिकारी को अवगत कराया था, लेकिन कब्जा नही हटा था

IMG-20231222-WA0018

*आज ग्राम पंचायत कोर्रा खुर्द मजरा ग्राम सया में कई वर्षों से प्रमोद पाल(पँचायत सहायक) द्वारा गोचर जमीन गाटा संख्या 427 पर अवैध रूप से अपना पाल ट्रेडर्स का सामान जैसे बालू, ईटा और गिट्टी रखकर कब्जा किया था, जिसको हम महिला ग्राम प्रधान होने के नाते कई बार आग्रह किया कब्जा हटाने के लिए नही हटाया, तो आज मौके क्षेत्रीय लेखपाल, कनूनगो और बिसंडा थाने से पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटवाया गया।*

*हमने इस सम्बंध कई बार पत्रों के माध्यम से समस्त ब्लॉक बिसंडा के उच्छाधिकारी को अवगत कराया था, लेकिन कब्जा नही हटा था।*

ग्राम पंचायत अध्यक्ष-प्रियंका पटेल

ग्रा0प0-कोर्रा खुर्द(सया) बिसंडा, तहसील-बबेरू जनपद बाँदा।

(उ0प्र0) *न्यूज़ ए वी पी से ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*

 

You may have missed