ज्योतिष महोत्सव:- ॐ हं हनुमते नमः मंत्र के जाप से कष्टों से मिलती मुक्ति -राम कृष्ण सोलम
ज्योतिष महोत्सव:- ॐ हं हनुमते नमः मंत्र के जाप से कष्टों से मिलती मुक्ति -राम कृष्ण सोलम
अयोध्या।
रॉयल हेरीटेज होटल में चल रहे ज्योतिष महोत्सव के तृतीय दिवस ज्योतिषियों ने रामायण के मंत्र प्रयोग एवं प्रभाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए भगवान राम के जीवन को ज्योतिष विज्ञान से जोड़ा। पांच दिवसीय ज्योतिष महोत्सव का आयोजन मिल्कीपुर के पूर्व भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा द्वारा कराया गया है। महोत्सव में भारत सहित 28 देशों के सैकड़ो ज्योतिषाचार्य अपना व्याख्यान दे रहें हैं। महोत्सव के आयोजक गोरखनाथ बाबा व विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे देश-विदेश के ज्योतिषियों का स्वागत सम्मान किया।
लास एंजिल्स के ज्योतिषी पंडित समा वेदुला ने रामायण के मंत्र पर विधिवत चर्चा एवं इसके प्रयोग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से अपनी बात रखी। लंदन के रामकृष्ण सोलन ने हनुमान मंत्र ॐ हं हनुमते नमः की ऊर्जा एवं पाराशर ऋषि द्वारा लिखित पाराशर संघिता पर गहन चर्चा की। उन्होंने हनुमान मंत्र का वर्णन करते हुए कहा कि इसके प्रभाव से इस मंत्र के जाप करने से मनोवांछित फल मिलता है। रोग और कष्टों से मुक्ति मिलती है। यूरोप के सुलेवेनिया शहर से जास्मिन पेट्रा काव्या अपने बीस सदस्यीय टीम के साथ अयोध्या प्रवास पर हैं। उन्होने भगवान राम की कुंडली के ग्रहो की दशा अंतरदशा का अध्ययन करते हुए कहा कि एक व्यक्ति का जीवन कैसे पूरे भारत को मर्यादा व संस्कार में जीना सिखाता है। उसे पर गहन अध्ययन कर यहां से पश्चिमी देशों में जाकर सनातन संस्कृति को पहुंचाएंगे।
भारत की ज्योतिषी भाव्यता जेठना ने राम जन्म और राम विवाह सीता हरण वर्णन ज्योतिष के अनुसार बताया। भारत के विवेक सामला ने रामसेतु का वर्णन करते हुए उसके निर्माण और प्राचीनता का वर्णन किया।