डीएम को पत्र प्रेषित कर, लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार , अगर न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह करेंगे

डीएम को पत्र प्रेषित कर, लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार , अगर न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह करेंगे

रिपोर्ट सुरेन्द्र कुमार गुप्ता
बलिया उत्तरप्रदेश
news AVP

खबर: सुखपुरा थाना अंतर्गत करनई निवासी कुंज बिहारी राम प्रधान प्रतिनिधि ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित करके न्याय की गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने अराजक तत्वों से उसकी कब्जा भूमि को जबदस्ती खाली करवाने को लेकर परिवारजनों की जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है।

आपको बताते चले कि करनई निवासी कुंज बिहारी राम पुत्र श्री हरेराम ने पत्र के माध्यम से अवगत कराया हैं कि उन्होंने वर्ष 2019 में जमीन के असली मालिक से करनई मौजा में जमीन खरीदा था। जिसके बाद लेखपाल, कानूनगों के पैमाइश कराने के बाद मेरे द्वारा पक्का मकान व डेरा आदि बनाकर आबाद हो चुके है। जिस व्यक्ति ने मुझे जमीन बेचा था उसी व्यक्ति ने वर्ष 2023 में कृष्ण प्रताप गोलू को भी जमीन बेचा है। अब वे हमारे जमीन को खाली कराने के लिए विभिन्न तरह से दबाव बना रहे है। जबकि जमीन की रजिस्ट्री मेरे पास है। कानूनगो, लेखपाल की पैमाईश की रिपोर्ट मेरे पास है। बावजूद पुलिस प्रशासन भी मेरे उपर दबाव रहीं है। उन्होने एसडीएम से मांग किया है कि मुझे न्याय दिलाई जाए। अन्यथा वे धरना प्रदर्शन व आत्महत्या करने को मजबूर होगे। आइये जानते है पीड़ित कुंज बिहारी राम प्रधान प्रतिनिधि ने क्या कुछ कहा।
…………….