बांदा समिति का जीआईसी नव निर्माण को लेकर प्रदर्शन सूबे के मुखिया को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा

बांदा समिति का जीआईसी नव निर्माण को लेकर प्रदर्शन सूबे के मुखिया को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा । बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति ने जी आई सी बांदा के नव निर्माण को लेकर संयोजक रमेशचंद्र दुबे की अगुवाई में पदाधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा है। जिसमें बुंदेलखंड राज्य निर्माण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में बताया की 1874 में राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ था। डेढ़ सौ वर्ष होने के बाद जर्जर हालत में तब्दील ये सरकारी शिक्षालय पर जिम्मेदारों ने कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे इस कॉलेज की दुर्दशा होती चली गई। जबकि विशेष बात है की यहां के अध्ययनरत रह चुके विद्यार्थी न्यायाधीश और आई एस तथा पी सी एस अधिकारी रहे इनमें जज बीरेंद्र सिंह और पूर्व मंत्री जमुना प्रसाद बोस भी है। सी एम से मांग की है की अति शीघ्र उपरोक्त कॉलेज का निर्माण कराया जाए। बरसात के मौसम में ये इमारत कभी भी धराशाई हो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख महासचिव ललित विश्वकर्मा, ब्रजेश सिंह, केडी मिश्रा,पूर्व बार अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, लल्लू पटेल एड,सूबेदार सिंह, रामदास साहू, विनोद तोमर, जीपी सिंह, बैजनाथ अवस्थी आदि शामिल रहे।