हेलीकॉप्टर में बैठ विदा हुई दुल्हन, विदाई देखने उमड़े लोग

Screenshot_2023-12-08-20-35-19-143_com.gallery.player-edit

*स्लग : हेलीकॉप्टर में बैठ विदा हुई दुल्हन, विदाई देखने उमड़े लोग*

*एंकर* : इन दिनों देश भर में शादियों का सीजन चल रहा हैं। इसमें कुछ शादियां ऐसी भी हो रही हैं जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

ऐसी ही एक शादी गंगोह क्षेत्र के गांव बिलासपुर में आज संपन्न हुई इस शादी की चर्चाएं भी चारों ओर सुनाई दे रही हैं.

आज पानीपत निवासी दूल्हा नीरज जैसे ही बारात लेकर बिलासपुर पहुंचा तो लोगों में इस शादी को देखने का उत्साह नजर आया हालांकि यह शादी बड़ी ही सादगी पूर्ण रूप से संपन्न हुई। लेकिन शादी की रस्में जैसे ही पूरी हुई व दूल्हा और दुल्हन विदा होने लगे तो उनकी विदाई को देखने के लिए भरी भीड़ उमड़ पड़ी. आपको बता दे कि बिलासपुर निवासी राकेश पांचाल ने अपनी बेटी पूजा का विवाह पानीपत निवासी नीरज पांचाल से आज संपन्न किया। यह शादी

बिना किसी दहेज के संपन्न हुई और दूल्हे पक्ष ने दहेज में मात्र एक रुपया लेकर सुर्खिया बटोरी। सबसे बड़ी खास बात इस शादी की यह रही कि दूल्हा नीरज पांचाल अपनी पत्नी पूजा को हेलीकॉप्टर में लेकर विदा हुआ। आज दोपहर जैसे ही हेलीकॉप्टर गांव में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा तो लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा।

हर कोई दूल्हा और दुल्हन के विदाई के इस नजारे को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया ll

*बाइट: नीरज ( दुल्हा)*

*बाइट: राकेश पांचाल*
*( दुल्हन के पिता)*

*बाइट: दुल्हन की मां व बहन*

अमित नेगी
सहारनपुर

You may have missed