सहारनपुर में रेलवे के द्वारा मॉकड्रिल कराकर बचाव के तमाम इंतजाम को परखा गया

*स्लग : सहारनपुर में रेलवे के द्वारा मॉकड्रिल कराकर बचाव के तमाम इंतजाम को परखा गया*

 

 

*एंकर* : सहारनपुर में आज लकड़ी के पुल के पास रेलवे के द्वारा मॉकड्रिल कराया गया। जिसमे ट्रेन मे हादसे के बचाव के प्रति जागरूक किया गया।

मॉकड्रिल के दौरान एक ट्रेन की बोगी को ट्रैक से उतारा गया। जिसमें ट्रेन में 20 से अधिक यात्री फंसे दिखाए गए। मौके पर एनडीआरएफ, मेडिकल टीम और पुलिस की टीमें पहुंची। सकुशल सभी फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।

फंसे यात्रियों में तीन महिला भी शामिल थी। रेलवे संचालन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए यह मॉकड्रिल कराई जा रही है। मॉकड्रिल के दौरान राहत बचाव के तमाम इंतजाम को परखा गया। मॉर्क ड्रिल के दौरान दिखाया गया कि।

किस तरह रेलवे विभाग की टीम समेत अन्य टीमो के द्वारा हादसे के वक्त कैसे यात्रियों को बचाया जाये और एमरजेन्सी मे उन्हें मोके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जाये, रेलवे विभाग अम्बाला डिवीजन के डीआरएम हनुमान प्रशाद ने बताया की समय समय पर सभी जनपदो मे मॉर्क ड्रिल किया जाता है। जिसमे कर्मचारियो के द्वारा राहत कार्य कैसे किये जाते हे ये भी दिखाया जाता हे और कुछ सिखाया भी जाता हे। ताकि कभी कोई हादसा हो तो तुरन्त इन कर्मचारियों को हादसे की जगह भेजा जायेे।

वही रेलवे विभाग मे हादसों के बचाव के लिए नए मशीनों का आगमन हुआ हे जो की हादसों मे बेहद काम करने मे बहुत महत्वपूर्ण है ll

 

*बाइट : हनुमान प्रशाद (डीआरएम अम्बाला डिवीजन)*

 

अमित नेगी

सहारनपुर News AVP