बांदा, उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे गौशाला के ठेकेदार मंजर देखकर रूह कब उठेगी
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*बांदा, उत्तर प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे गौशाला के ठेकेदार मंजर देखकर रूह कब उठेगी*
बांदा बबेरू विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े गांव विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक अपने साथियों के साथ गौशाला के अंदर का दृश्य देखकर देखकर दंग रह गए यह गौशाला एनजीओ के तहत संचालित होता है गौशाला के अंदर बहुत खामियां पाई गई पानी की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं थी और ठंड आते ही हैंड पाइप लगाया जा रहा है और गौशाला के अंदर 4 से 5 बीमारियों से तड़पते हुए गोवंश दिखे डॉक्टर साहब बीमारियों गउ का इलाज कर रहे थे जब गौशाला के अंदर और दूसरी जगह देखें वहां पर दो मृत्यु गउ माता दो पड़ी हुई थी गौशाला की साफ सफाई गौ माता का इलाज कर कर जब बाहर निकले तो आंखें खुली की खुली रह गई गौशाला के जस्ट बगल से छह सात गौशाला की गाय मरी पड़ी हुई थी उनके कानों में बिल्ला लगा हुआ था कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे वहां के कुछ मान्यवर खबर चलाने की आवाज में फसाने की धमकियां दे रहे जिस तरह उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गौ माता के लिए प्रदेश का खजाना खोल दिए हैं मगर कुछ भ्रष्ट लालची ठेकेदारों के कारण गौ माता के मुंह का निवाला भी छीन लिया जाता है हृदय विदारक इस दृश्य को देखकर किसी की भी रूप कांप उठेगी देखो यह हाल कर रखा है गौ माता का ठेकेदारों ने योगी जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की धजिया उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड रहे पैसों के चक्कर पर यह लोग इतने अंधे हो चुके हैं कि इन्हें पैसों के सामने कुछ नहीं दिखता अब यह देखना है कि बांदा जिला के जिम्मेदार अधिकारी इस खबर पर ध्यान डालेंगे और कोई कठोर कार्रवाई करेंगे यह देखने वाली बात होगी या इसी तरह गौ माता की मृत्यु होते रहेगी *न्यूज़ ए वी पी से ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*