बांदा जनपद के थाना अतर्रा अंतर्गत गडरा नाला से आ रही है बड़ी खबर

*बांदा जनपद के थाना अतर्रा अंतर्गत गडरा नाला से आ रही है बड़ी खबर*

पशु बाजार संचालक आलोक तिवारी के छोटे भाई जिसका नाम छोटू बता रहा है अपनी दबंगई की पहुंच पर अब भाजपा के कुछ संरक्षण से मिले हुए

लोगों के साथ में चला रहे पशु बाजार जिसमें की गाय भैंस बकरी बेल इतने जानवर बेचने का लाइसेंस बनाया आलोक तिवारी तिदुही वाले ने मगर
भैंस गाय बकरी वह बेल के लाइसेंस बनवाकर बनवाने के बावजूद भी ना तो वहां भैंस दिख रही ना गाय दिख रहे जो दुधारू हो ना बेल दिख रहे हैं ना बकरी दिख रही केवल वहां क्या दिख रहा है काटने वाले जानवर जो की पड़ाव है
और जब वहां रिपोर्टर पहुंचे कवरेज करने तो कवरेज करने के दौरान उसे रिपोर्टर के साथ हाथापाई की गई मार जान से मारने की धमकी दी गई वह उसकी गाड़ी की चाबी निकालने निकल गई और कहा गया अगर यहां के वीडियो बनाओगे तो तुम्हें जान से मार देंगे जब हमें इस बात की जानकारी मिली उसे समय हम बांदा में थे और पत्रकार को उन्होंने धक्का मुक्की करके वहां से चले गए जिसमें की सात आठ लोग थे जो कि पहचान में आ रहे हैं आलोक तिवारी संचालक मगर मौके से सभी लोग फरहाद का छोटा भाई जिसका नाम छोटू बताया जा रहा है देखते हैं अब उन पर कार्रवाई होती है या नहीं थाना अतर्रा में लिखित शिकायत पत्र दे दिया गया है *न्यूज़ ए वी पी ब्यूरो चीफ माया तिवारी बांदा*