लखनऊ मे आज गोवर्धन पूजा को सभी मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया        लखनऊ

IMG-20231114-WA0003

लखनऊ

आज गोवर्धन पूजा को सभी मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया

लखनऊ बान वाली गली के ठाकुरद्वारा में सन 1947 में बने श्री राधा कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन उत्सव मंदिर परिवार की ओर से छप्पन भोग बनाए गए तत्पश्चात उन्हें भगवान कृष्ण को अर्पित किया गया उसके बाद वहां उपस्थित सभी भक्तों ने भोग प्रसाद का आनंद उठाया और श्री राधा कृष्ण एवं गोवर्धन महाराज की जयकर बोली