बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम
*बाल संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम*
बलिया
*आज दिनांक 08/11/2023* यूनिसेफ द्वारा संचालित *एक्शन एड ‘नई पहल* परियोजना’ के अंतर्गत *ब्लॉक स्तरीय समितियां (सीडब्लूपीसी, एसएमसी व पीआरआई) को सक्रिय करने एवं बाल संरक्षण समिति,विद्यालय प्रबंधन समिति,सामाजिक सुरक्षा योजना, बाल अधिकारों के संरक्षण, एवं बच्चों के नेतृत्व विकास हेतु जागरूकता बैठक का आयोजन विकासखंड गढ़वाल के ग्राम मनियर गांधी भवन* पर आयोजित किया गया ।
आज की इस बैठक में एक्शनएड द्वारा नई पहल परियोजना पर किशोरियों ने अपनी समझ व अनुभवों को साझा करते हुए बैठक की शुरुआत की गई,
जिसके बाद जिला समन्वयक मोहम्मद एजाज के द्वारा बाल संरक्षण, एसएमसी के कार्यों जैसे कि राइट टू एजुकेशन के तहत सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा, आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कर बच्चों का नामांकन किया जाए और विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए की जिन बच्चों का नामांकन किया गया है उनकी नियमित उपस्थिति भी कराई जाए, साथ ही विद्यालय में नियमित कक्षाएं व पठन-पाठन , साफ सफाई,पोषित आहार खान पान,स्वच्छ पेयजल,स्वच्छ शौचालय खेल का मैदान स्वस्थ रहने के लिए समय समय पर योग संबंधित व्यवस्था उपलब्ध रहे , बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा सुगम वातावरण बनाया जा सके
ग्राम /ब्लॉक/ जिला स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति की जानकारी देते हुए मोहम्मद एजाज ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अनुसार ही इसकी भी नियमानुसार बैठकें सुनिश्चित की जाएं जिसमें बाल संरक्षण संबंधित मुद्दों बाल श्रम उन्मूलन, बाल विवाह पर रोकथाम, बाल हिंसा, यौन हिंसा, बाल तस्करी को रोका जा सके, लैंगिक भेदभाव को दूर किया जा सके और स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करके बाल अधिकारों को संरक्षित किया जा सके।
ग्राम प्रधान शिव बसंत जी के द्वारा बाल संरक्षण समिति को पुनः सक्रिय करने की सहमति जताई तथा जल्द ही बाल सभा का गठन कराकर बाल मैत्री गांव बनाने के प्रयास की बात कही।
तथा बाल श्रम, बाल विवाह एवं बाल तस्करी, महिला हिंसा और बाल अधिकार के बारे में किशोरियों ने कहा कि हम लोग एकजुट होकर इस प्रकार और समाज में व्याप्त दुष्प्रभाव को रोक सकते हैं और अपने गांव को बाल हितैषी ग्राम सभा बना सकते हैं, किशोरियों को खुलकर अपनी बातों को रखने एवं और अच्छे सुझाव देने के लिए इन किशोरियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रियंका, संजना, सलोनी, शालिनी, ठाकुर उजाला सिंह ,एवं अंकित सिंह रही,
महिला/ किशोरी सशक्तिकरण हेतु महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मिशन शक्ति व मिशन वात्सल्य योजना (SDG) के लक्ष्यों पर चर्चा की गई और महिला हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।
अंत में समाजिक सुरक्षा संबंधी शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे की बाल श्रमिक विद्या योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना,छात्रवृत्ति तथा कन्या सुमंगला योजना ,व अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।