विवाहिता माला दीक्षित के देवर ने किया दुष्कर्म, दिया आत्महत्या का नाम
*जनपद बांदा*
*विवाहिता माला दीक्षित के देवर ने किया दुष्कर्म, दिया आत्महत्या का नाम*
बंदा जिले के ग्राम पंचायत अलोना का मामला है
आत्म हत्या के मामले को लेकर बुन्देलखण्ड मीडिया प्रभारी ललित विश्वकर्मा एवं पीड़िता की बहन वा मण्डल मीडिया प्रभारी माया तिवारी ने प्रदर्शन करते हुए हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा अपर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले पर माला दीक्षित का मुख्य हत्यारा तो जेल में है शेष चार आरोपी को दबोचने के बजाय पुलिस संरक्षण देने का कार्य कर रही है दोषियों के खिलाफ भी विभागीय दंडात्मक करवाही की मांग की है
माया तिवारी निवासी खुराहंड जिला बंदा का कहना है छोटी बहन माला दीक्षित को ससुरालियों ने सुनियोजित ढंग से मार डाला क्योंकि माला आपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत पति से करना चाहती थी जिससे सास,ससुर, जेठ जिठानी देवर ने मिल कर फांसी पर लटका कर आत्म हत्या का रूप दे दिया है
हिन्दू सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने अपर पुलिस अधीक्षक से मांग की है किसी भी दशा मे दोषियों को बख्शा न जाय जिसमे पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कोई भी दोषी कठोर कार्यवाही से नहीं बचेगा
ज्ञापन देने में नैना सिंह, अमित मिश्रा (गौ रक्षक), अमिताभ गुप्ता (गौ रक्षक), सुरेश कुमार, मोहन लाल (पिता) एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे