तैतीस हजार की हाईटेंशन लाइन हटाने को दिया ज्ञापन

IMG-20230725-WA0000

तैतीस हजार की हाईटेंशन लाइन हटाने को दिया ज्ञापन.

 

बदायूँ से संवाददाता शुभम वैश्य News AVP

 

बिसौली-नई तहसील कालोनी के मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को हटाने को निवासियों उपजिलाधिकारी बिसौली कल्पना जायसवाल व तहसीलदार रवेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया।

नई तहसील कालोनी में मकानों के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है। यह तार आबादी के बीच घरों के ऊपर से गुजर रहा है। नियम के विरुद्ध लगे इन तारों को हटाने में विभाग भी कोई रूचि नहीं दिखा रहा। तीस मई को रूपकिशोर उपाध्याय के घर से हवा से तार मकान को छू गए जिससे उनका बेटा शोभित शर्मा बुरी तरह से झुलस गया था। इससे पहले भी हाइटेंशन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत भी हो चुकी है, शिक्षिका गीता शर्मा के मकान निर्माण के समय तारों से घर मे आग लगी,गैस गाड़ी से छू जाने से गैस कर्मचारी झुलस गया,शिवकुमार सक्सेना के मकान से तार छू जाने से राकेश कुमार शर्मा,ओमवीर शर्मा,जानी शर्मा के हजारों के बिजली उपकरण फुंक गए। यहां के निवासियों ने कई बार इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस व विभागीय अधिकारियों से की। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। एक घटना के बाद विभाग ने इसे हटाने का आश्वासन भी दिया था। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। पिछले दिनों नगर निवासियों ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री वीएल बर्मा,सासंद महोदया डॉ संघमित्रा मौर्या जी,भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य के भी लाइन हटाने को ज्ञापन दिए पर आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
पिछलें दिनों नई बस्ती में हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी इस हादसे से मोहल्ले वासी हर समय दहसत में रहते हैं।
ज्ञापन देने वालों में महिला मोर्चा की नगर अध्यक्षा सविता शर्मा, निवृतमान सभासद आशुतोष पाठक,भाजपा नेता नरेंद्र दिवाकर,मनोज टाटा,एडवोकेट शिवशंकर पाठक ,एड. अनिल शर्मा,एड राजेश भारद्वाज,अमित शर्मा,कृष्णवीर यादव फौजी,राजकिशोर शुक्ला,हरस्वरुप शर्मा ओमेंद्र यादव, अमित गुप्ता,हिमांशु उपाध्याय मोहित शर्मा,आदि साथ रहे।