त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद में गन्ना डालने आ रहे चार भैंसा बोगी को तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार किसान और तीन भैसा हुए गंभीर रूप से घायल, एक भैंसे को मौके पर ही हुई मौत
देवबंद : त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद में गन्ना डालने आ रहे चार भैंसा बोगी को तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चार किसान और तीन भैसा हुए गंभीर रूप से घायल, एक भैंसे को मौके पर ही हुई मौत
चारों घायल किसानों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
देवबंद (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। त्रिवेणी शुगर मिल देवबंद में गन्ना डालने आ रहे चार भैंसा बोगी को तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीन भैसा गंभीर रूप से घायल हो गए और एक भैंसे को मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार किसान भी बुरी तरह घायल हो गए। चारों घायल किसानों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात नन्हेडा आसा निवासी किसान अर्जुन पुत्र जसबीर, मुकेश कश्यप पुत्र गुरदयाल कश्यप, प्रेम कश्यप पुत्र किशन लाल व आशू कश्यप पुत्र राजबल आदि अपने भैंसा बोगी में गन्ने भरकर देवबंद स्थित त्रिवेणी शुगर मिल जा रहे थे, जैसे ही वह भायला फाटक के निकट पहुंचे तो तेज गति से पीछे से आ रहे एक बेकाबू डंपर ने चारों भैंसा बोगी में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी बोगियों के परखच्चे उड़ गए और बोगियों में भरा गन्ना सड़क पर बिखर गया। हादसे में अर्जुन के भैंसा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य भैंसे बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी ली और घायल ।हुए चारों किसानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया।