एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत माली प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं टूलकिट किए गए वितरित
सहारनपुर : एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत माली प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं टूलकिट किए गए वितरित
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र (कम्पनीबाग) में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अन्तर्गत 30 (200 घण्टे) माली प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तीर्ण हुए माली प्रशिक्षणार्थियों को नगर विधायक राजीव गुम्बर के द्वारा प्रमाण-पत्र एवं टूलकिट वितरण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नवयुवकों/नवयुवतियों को स्वरोजगार देने के उद्देश्य से कराया गया था। विधायक राजीव गुंबर द्वारा 70 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र व टूलकिट वितरण करते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की थीम को आगे बढ़ाते हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित किया गया। उन्होने कहा कि आपको यह प्रमाण पत्र आपके कौशल विकास को देखते हुए जारी किया गया है कि आप स्वयं निजी क्षेत्र में पौधशाला एवं उससे सम्बन्धित उद्यम खोलकर स्वावलम्बी बने एवं अपने साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार दें। उन्होने प्रशिक्षणार्थियों से वार्तालाप भी किया, जिसमें कु0 नानकी अरोडा द्वारा अवगत कराया गया कि वे अपनी स्वयं की नर्सरी स्थापित करना चाहती है, इसलिए उन्होंने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त सोकेन्द्र कुमार (माली प्रशिक्षणार्थी) द्वारा विधायक जी को अवगत कराया गया कि माली प्रशिक्षण के आधार पर उनका चयन भारतीय सेना में माली के पद पर हो गया। नगर विधायक एवं केन्द्र के संयुक्त निदेशक भानू प्रकाश राम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर अनिल अरोडा, अध्यक्ष, हिन्दू जागरण मंच अशोक छाबड़ा महामंत्री, आई0आई0ए0, सागर कटारिया (उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा), योगेन्द्र दुआ, अध्यक्ष पंजाबी महासभा तथा केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 इरशाद अहमद सिद्दीकी, फ्रूट पैथोलोजिस्ट, अशोक कुमार, सहायक कीट विशेषज्ञ, जय कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी, राजीव कुमार, अपर सांख्यिकीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।