बरेली शहर भ्रमण के लिए पालकी में बैठ कर निकले बाबा महाकाल

*बरेली शहर भ्रमण के लिए पालकी में बैठ कर निकले बाबा महाकाल*

कौशिक टंडन जिला संवाददाता बरेली *News AVP*

बाबा महाकाल ने किया नगर में भ्रमण भक्तों को दिया आशीर्वाद।। बरेली। दिनांक15-7-2023 को बाबा महाकाल की पालकी यात्रा सेठ गिरधारी लाल मंदिर श्यामगंज से निकाली गयी।

बाबा महाकाल पालकी सेवा समिति के अनुराग अग्रवाल ने बताया पंडित भगवत शास्त्री मुकेश पांडे द्वारा पूजा अर्चना करवाने व नंदी गणों के भस्म यज्ञोपवीत धारण करने के उपरांत नंदी गण के साथ बाबा महाकाल पालकी में बैठकर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकले।

बाबा महाकाल का स्वागत सर्व समाज के शिव भक्तों ने शहर में पंडाल लगाकर मिठाई व प्रसाद बांट कर व पुष्पों की वर्षा कर के किया।

पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं मेयर डॉ उमेश गौतम ने शहर के प्रमुख स्थानों पर यात्रा का स्वागत व बाबा महाकाल की आरती कर सभी नगर वासियों के लिए सुख शांति के लिए प्रार्थना की।

समिति के बृजवासी लाल अग्रवाल ने बताया आरडी दयाल सरस्वती शिशु मंदिर एवं शांति अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों (दुर्गा वाहिनी एवं घोष वाहिनी) ने प्रस्तुति कर शिव भक्तों का मन मोह लिया।

कीर्तन मंडल में महिलाओं ने भजन गायन व बच्चों ने नृत्य का आनंद लिया।

मीडिया प्रभारी प्रमोद रघुवंशी ने जानकारी दी की पालकी में शाहजहांपुर, पीलीभीत, बिल्सी, बदायूँ व फरीदपुर से भी नंदी गण सम्मिलित हुऐ। शिव रूद्र नासिक ढोल बैंड ने अपनी धुन पर यात्रा मार्ग के सभी भक्तों को आनंदित किया।

पालकी पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से निकाली गई। यात्रा मार्ग श्यामगंज, साहू गोपीनाथ, मठकी चौकी, शिवाजी मार्ग, बांसमंडी, शिकलापुर, रोडवेज, पटेल चौक, चौकी चौराहा, संजय कम्युनिटी हॉल, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी आदि से होकर श्यामगंज में सेठ गिरधारी लाल मंदिर पर आरती के उपरांत पालकी यात्रा का समापन हुआ।

समिति के सदस्य गणों में नीरू भारद्वाज, प्रसून सिंह, पंकज दत्त, पवन अरोड़ा, विष्णु अग्रवाल, नवीन गोयल, राजकिशोर कश्यप आदि ने देर रात तक आए हुए सभी शिव भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया।