ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सचल कांवड़ चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ..
स्लग-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सचल कांवड़ चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ..
सहारनपुर एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक व पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालरा ने सचल कावड़ चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखा किया शुभारंभ..
एंकर-सहारनपुर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा एक नई पहल करते हुए कावड़ यात्रियों की सेवा को सपर्पित चिकित्सक और आवश्यक दवाइयों से लैस सचल चिकित्सा वाहन को कावड़ मार्ग में उतारा है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नकुड़ ब्लॉक इकाई के संयोजन में सचल चिकित्सा वाहन को सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक व पंजाबी समाज के अध्यक्ष पाली कालरा ने अंबाला रोड पर होटल राजमहल से हरी झंडी दिखा कर कावड़ सेवा समर्पित किया..
वीओ 01-भारी बारिश के बीच ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा की प्रेरणा से कावड़ सेवा को समर्पित सचल चिकित्सा वाहन के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में पहुचे एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा बहुत ही नेक कार्य किया गया है। इससे जहां प्रशासन का भी सहयोग होगा तो भोलो को भी ऐसी जगह पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी जहां इसकी आवश्यकता होगी। उन्होंने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहयोग की प्रशंसा भी की।
*वीओ 02*: पंजाबी समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ समाज सेवी पाली कालरा ने कहा की ग्रामीण पत्रकार संगठन पत्रकारिता के साथ-साथ समाज सेवा में बढ़ चढ़कर भाग लेता है व समय-समय पर सामाजिक कार्यों में सहभागिता करता है। सचल कावड़ चिकित्सा शिविर भी एक सराहनीय पहल है। सहारनपुर जिला अध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने कहा कि संगठन के प्रत्येक तहसील इकाई पर कावड़ियों की अलग अलग प्रकार से सेवा की जा रही हैं।
वीओ 03-ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव प्रशासनिक नवाजिश खान, जिला सचिव डॉ. दानिश खान, नकुड़ ब्लॉक अध्यक्ष नितिन सैनी, अर्शी शफीक के संयोजन में आयोजित सचल चिकित्सा वाहन सेवा कार्यक्रम में पत्रकार मनोज मिड्ढा, खालिद मलिक, मो.राशिद, शमीम अहमद,सुमित छलेरिया विजय शर्मा पीयूष गुप्ता जुहेब खान,बादशाह खान, मो. साजिद अली,नदीम अंसारी हन्नी अंसारी, रितिन पुंडिर मोहमद अली सहित कई पत्रकार मौजूद रहे ll
बाइट-अभिमन्यु मांगलिक (एसपीसिटी – सहारनपुर)
बाइट: आलोक तनेजा ( जिलाध्यक्ष – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन)
बाइट: पाली कालड़ा
अमित नेगी
सहारनपुर News AVP