श्रावण मास के चलते बरेली में मंदिर के विवाद पर एक बार फिर पुलिस ने मौके पर पहुंच विवादित माहौल पर पाया काबू

*श्रावण मास के चलते बरेली में मंदिर के विवाद पर एक बार फिर पुलिस ने मौके पर पहुंच विवादित माहौल पर पाया काबू*

कौशिक टंडन ब्यूरो चीफ, बरेली News AVP

जनपद बरेली में थाना कोतवाली चौकी बिहारीपुर, क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला सौदाग्रान में हिन्दू संगठन और क्षेत्रवासी हुए उग्र, क्योंकि पिछले काफी समय से लगभग 450 साल प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन का विवाद चल रहा था, जो की विवादित होने के

कारण मेन दरवाजे पर ताले पड़े , तबभी पिछले दरवाजे से घुस लेवर लगा कर मंदिर में लॉयन ऑर्डर के खिलाफ किया जा रहा था काम, मंदिर के केयरटेकर संदीप शर्मा ने कोर्ट के नियमों का किया उल्लंघन मंदिर का कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बाद भी मंदिर की

जगह को दूसरे समुदाय के हाथ गैर कानूनी तरीके से बेच दिया और मजदूर लगाकर काम शुरू करवा दिया, क्षेत्रवासीयो को मंदिर में चल रहे काम के बारे में पता चलते ही पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची क्षेत्राधिकारी प्रथम श्वेता सिंह कोतवाल हिमांशु निगम बिहारीपुर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने पहुंचकर काम रुकवा दिया औऱ लॉयन ऑर्डर का उल्लंघन करने पर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का अस्वाशन दिया