नीलिट द्वारा ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
सहारनपुर : नीलिट द्वारा ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए पारिवारिक आय रूपये एक लाख वार्षिक से नीचे जीवन यापन करने वाले पिछडे वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को डोएक द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों में ओ लेबल कम्प्यूटर प्रशिक्षण तथा सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। जिसके लिए संस्था के चयन हेतु पात्रता व शर्ते एवं पंजीकरण हेतु समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी दीपिका परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलिट द्वारा ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेवसाइटhttps:// backwardwelfare.up.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in से निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा 16 मई 2022 से 23 मई 2022 तक आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस हेतु दिशा निर्देश/समय सारणी वेबसाइट पर विभाग द्वारा प्रदर्शित कर दी गयी है। उन्होने कहा कि संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन करने एवं मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों एवं आधारभूत ढांचे का विवरण ऑनलाइन अपलोड कराने के साथ ही आवेदनपत्र की हार्ड कापी संलग्नकों/साक्ष्यों सहित निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन उ0प्र0लखनऊ एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, सहारनपुर के कार्यालय में प्रत्येक दशा में 23 मई 2022 की अपरान्ह 5ः00 बजे तक जमा कराया जाना अनिवार्य होगा। दीपिका परिहार ने कहा कि उपरोक्त अर्हता रखने वाली इच्छुक प्रशिक्षणदायी संस्थायें नियत तिथियों के अन्तर्गत विभागीय वेवसाइट पर अपना आनलाइन आवेदन करते हुए उपरोक्तानुसार दिये गये पतों पर संलग्नकों सहित हार्ड कापी उपलब्ध करा सकते है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी से सम्पर्क करें।