गुड सेमेरेटियन योजनान्तर्गत पुरस्कृत किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित
सहारनपुर : गुड सेमेरेटियन योजनान्तर्गत पुरस्कृत किये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित
✍रिर्पोट :- गौरव सिंघल,ब्यूरो चीफ-न्यूज एवीपी,जनपद सहारनपुर, उप्र:।
सहारनपुर (न्यूज एवीपी ब्यूरो)। भारत सरकार द्वारा गुड सेमेरेटियन नेक आदमी दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में सहायता पहूंचाये जाने हेतु पुरस्कृत किये जाने के सम्बन्ध में एक स्कीम लायी गयी है। सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा (स्कीम फॉर ग्रान्ट ऑफ ऐवार्ड टू द गुुड सेमेरेटियन) चलाया गया है, जिसमें प्रत्येक गुड सेमेरेटियन के लिये प्रत्येक केस के लिये 5000 रूपये पुरस्कार की राशि रखी गयी है। यदि एक से अधिक नेक आदमी होंगे तो 5000 रूपये की धनराशि उनमें विभाजित कर दी जायेगी। उक्त के अतिरिक्त 10 राष्ट्रीय स्तर के ऐवार्ड भी दिये जायेंगे, जिनके द्वारा वर्ष भर इस तरह का कार्य करते हुये अधिक से अधिक दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को बचाया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 1,00,000 (एक लाख रु0 मात्र) की धनराशि दी जायेगी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आर0पी0मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के जनपद स्तर पर क्रियान्वयन किये जाने हेतु कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी व सम्भागीय परिवहन अधिकारी सदस्य रहेंगे और क्रियान्वित किये जाने के सम्बन्ध में प्रत्येक जनपद के सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन)/सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम नोडल अधिकारी के रूप में नामित किये गये है। इसी प्रकार जनपद स्तर में जनपद में परस्पर समन्वय पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा भी नोडल अधिकारी नामित किये जायेगे। समस्त नागरिकों से अनुरोध है कि अच्छे नागरिक बनिये, दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के एक घण्टे के अन्दर) में चिकित्सीय उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुंचाइए और घोषित इनाम पाइये।