बरेली कुदेसिया फटक स्थित श्री शिरडी साईं रक्षा धाम के सिल्वर जुबली उत्सव की श्रृंखला में 25वी गुरु पूर्णिमा पर्व पर दो दिन के कार्यक्रम का आयोजन

*बरेली कुदेसिया फटक स्थित श्री शिरडी साईं रक्षा धाम के सिल्वर जुबली उत्सव की श्रृंखला में 25वी गुरु पूर्णिमा पर्व पर दो दिन के कार्यक्रम का आयोजन*।

ब्यूरो कौशिक टंडन के साथ रिपोर्टर अमित कश्यप व अभय रस्तोगी कि  रिपोर्ट बरेली  से News AVP

२ जुलाई, रविवार आगामी गुरुपूर्णिमा के उपलक्ष्य में भव्य भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है, जिसमे मुंबई की सुप्रसिद्ध गायिका डॉ सुप्रिया जोशी अपनी भजन गायकी प्रस्तुत करेंगी।

सुप्रिया जानी मानी बॉलीवुड और टीवी प्लेबैक सिंगर हैं। सारेगामा की फाइनलिस्ट रह चुकी डॉ सुप्रिया ने सत्या २, विवाह, माय फ्रेंड गणेशा जैसी कई फिल्मों में गाने गाए हैं।  टीवी की बात करें तो सीरियल बालिका वधु, देवों के देव महादेव, दुर्गा, बजरंग बली, राधा कृष्ण, आदि के गानों को सुप्रिया जोशी ने आवाज़ दी है। रविवार, २ जुलाई को साईं मंदिर में सायं 7-9 बजे उनका कार्यक्रम रखा गया है, जिसमे बरेली के मेयर उमेश गौतम, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, स.आर.एम.एस के चेयरमैन श्री देव मूर्ति समेत कई गणमान्य अतिथि सम्मिलित होंगे।

सोमवार, ३ जुलाई को गुरुपूर्णिमा के दिन प्रातः 8 बजे घट स्थापना और पूजन हवन के बाद, १०.३० बजे साईं बाबा का पारंपरिक महाभिषेक किया जाएगा, इसके उपरांत  प्रसाद स्वरूप भव्य भंडारे की व्यवस्था की गई है। शाम को  ७ बजे, साईं बाबा के प्रसिद्ध अनुयाई और श्री शिरडी साईं रक्षा धाम के संग्रक्षक डॉ सी. बी. सत्पथी द्वारा लिखित ग्रंथ, श्री गुरु भागवत के पहले भाग का हिंदी गायन का डिजिटल लॉन्च सीधा प्रसारित किया जाएगा। ये कार्यक्रम गिरुग्राम स्थित साईं का आंगन में हो रहा है, जिसे बरेली मंदिर में बड़ी स्क्रीन पर प्रसारित किया जाएगा।

इसके उपरांत रात ७ बजे धूम धाम से साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली जायेगी। इसमें छोटे बच्चों और औरतों द्वारा मोहक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।

बरेली वासियों और सभी साईं भक्त सदर आमंत्रित हैं।

*ट्रस्टी* – नीरजा कुदेशिया , नीता कुदेशिया

*सेवादार* – योगेश सक्सेना, वैभव चौधरी, सुमित सक्सेना, अमित चौधरी, कौशिक टंडन