हर बच्चे का है अधिकार पूरी शिक्षा पूरा प्यार नुक्कड़ नाटक कर कर समझा रही संस्कार संस्था
*हर बच्चे का है अधिकार पूरी शिक्षा पूरा प्यार*
नुक्कड़ नाटक कर कर समझा रही संस्कार संस्था
सुरेंद्र कुमार गुप्ता ब्यूरो प्रमुख News AVP
बलिया के दुबहर ब्लॉक के दोपहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनियारी जसाव गांव में संस्कार संस्था द्वारा श्रम विभाग एवं यूनिसेफ द्वारा चलाए जा रहे नया सवेरा सपनों की उड़ान कार्यक्रम के तहत सर्वे तथा जागरूकता कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया संपूर्ण कार्यक्रम में लोगों को बाल अधिकार बाल संरक्षण विषय पर जागरूक किया गया कर्नाटक में दृश्य के माध्यम से समझाया गया कि किसी भी परिस्थिति में है अपने बालक तथा बालिका को समान समान अधिकार देते हुए शिक्षा की धारा से वंचित नहीं रखना चाहिए तथा कभी भी कहीं पर कोई बालक बालिका 14 वर्ष से कम आयु में काम करता हुआ या कहीं भटका हुआ दिखाई दे तो चाइल्डलाइन नंबर 10 98 मैं कॉल कर सूचना दें ताकि बच्चे को उचित सहायता प्रधान हो सके वही दूसरे दृश्य में बाल विवाह बालिका शिक्षा पर जोड़ दिया गया कार्यक्रम के उपरांत ग्रामीण जन को संबोधित करते हुए श्रम विभाग से श्री प्रवीण श्रीवास्तव जी ने लोगों से कहा यदि भवन सड़क निर्माण पर कार्य करते हैं तो आपको श्रम कार्ड बनवा देना चाहिए और आपके श्रम कार्ड बनते ही आपका 525000 का बीमा हो जाता है तथा और भी योजनाओं के बारे में बताया और सभी को यह भी बोला की कहीं भी किसी दलाल के चक्कर में ना पड़े सीधे ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर अपना श्रम कार्ड बनवाएं नुक्कड़ नाटक में प्रदर्शन कर रहे सभी कलाकार श्याम वर्मा सुनीत सिंह योगेंद्र सिंह सविता लक्ष्मी और विजय ने अपना बखूबी योगदान दिया तथा ग्रुप में वार्ता कर महिलाओं को और पुरुषों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की
धन्यवाद