सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सील की बड़ी कार्यवाही..
सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र में जोन-नम्बर 12 के अन्तर्गत मेन माहीपुरा रोड निकट आलम रिपेयरिंग सेंटर सहारनपुर में मौ० हाजी आशिक द्वारा लगभग 45×35′ के क्षेत्रफल में 11 कालम आर०सी०सी० के खड़े करके लगभग 12-0 ऊँचाई तक कॉलम का निर्माण कार्य जोन- नम्बर 05 के अन्तर्गत अम्बेडकर स्कूल से आगे चौराहा पर ट्रांसफार्मर के सामने नवीन नगर, सहारनपुर में सुदेश कुमार द्वारा भूतल पर लगभग 25×40′ के क्षेत्रफल में दो कमरे किचन आदि का निर्माण कार्य एवं जोन-नम्बर 09 के अन्तर्गत कोर्ट रोड, निरंकारी डेरी के सामने सोफिया मार्केट के सामने सहानपुर मे हिमांशु बजाज द्वारा लगभग 22×25′ के क्षेत्र में पूर्व निर्मित भवन को ध्वस्त करते हुए तथा नवनिर्माण हेतु नये आर० सी०सी० कॉलम का निर्माण करते हुए भवन निर्माण कार्य को आज दिनांक 27-06-2023 को सील किया गया सील की यह कार्यवाही उपाध्यक्ष महोदय आशीष कुमार एवं सचिव के निर्देशों में की गयी..
उक्त कार्यवाही डी.के.शर्मा (सहायक अभियन्ता) सार्थक शर्मा (सहायक अभियन्ता) हरिओम गुप्ता (अवर अभियन्ता) सुधीर कुमार (अवर अभियन्ता) अमरनाथ (मेट) रिजवान अली (मेट आउटसोर्सिंग) मदनपाल (मेट) आबिद (वाहन चालक) पंकज (वाहन चालक) के सहयोग से कार्यवाही सम्पन्न की गयी..
अवैध निर्माणों की रोकथाम हेतु प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माणों को चिन्हित करते हुए सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है एवं इसी प्रकार आगे भी अवैध निर्माणों को सील व ध्वस्तीकरण किये जाने की कार्यवाही की जायेगी..
अतः जनसामान्य को सूचित किया जाता है कि स्थल पर निर्माण करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि कालोनी सहारनपुर विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है। एवं मानचित्र स्वीकृत कराकर मानचित्र के अनुरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ करें अन्यथा की दशा में प्राधिकरण स्तर से होने वाली कार्यवाही के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे ll
अमित नेगी
सहारनपुर News AVP