दि वॉरियर्स जिम के बॉड़ी बिल्ड़र्स मिस्टर यूपी की तैयारी में जूटे..

दि वॉरियर्स जिम के बॉड़ी बिल्ड़र्स मिस्टर यूपी की तैयारी में जूटे..

 

मुजफ्फरनगर के जनपद की प्रसिद्ध मार्किट सिटी सेंटर में स्थित दि वॉरियर्स जिम के बॉड़ी बिल्ड़रों के द्वारा पहले भी कई बार अपने जनपद का नाम रोशन कर अपने अभिभावकों का सीना गर्व से चोड़ा करने का काम किया गया हैं। वही दि वॉरियर्स जिम के कोंच सहजाद ने बताया कि बॉड़ी बिल्ड़िंग करने व अपने द्वारा तैयार किये गये बॉड़ी बिल्ड़रों प्रतियोगिता में उतारने का मुख्य उद्देश्य केवल भारत को गोल्ड़ दिलाने का सपना लेकर अपने दि वॉरियर्स के विद्यार्थियों को कड़ी महेनत कर तैयार किया  जा रहा हैं। वही उन्होनें बताया कि दि वॉरियर्स जिम पिछले छह सालों में पांच गोल्ड़ अपने जनपद के नाम कर चुका हैं। अभी तक जनपद के किसी अन्य जिम के द्वारा ऐसा कातनाम नही कि या गया हैं। दि वॉरियर्स जिम का अपने जनपद के साथ साथ पड़ोसी जनपदों में भी चर्चाओं का विषय बना हुआ हैं। आगामी दिसम्बर माह में होने वाले मिस्टर यूपी के कम्पिटीशन के लिए दि वॉरियर्स जिम के विद्यार्थी अभी से तैयारी में जुट गये हैं। अपने जनपद का फिर एक बार ड़ंका बजाकर गोल्ड़ पर कब्जा कर नाम रोशन करेगा। दि वॉरियर्स जिम के बॉड़ी बिल्ड़र्स मिस्टर यूपी खेलने के लिए सहजाद से ट्रेनिंग ले रहें हैं। क्या कहते हैं जिम के विद्यार्थी, जिम के विद्यार्थियों का कहना हैं कि कोंच के रूप में सहजाद के अलावा दूसरा कोई नही हैं। उनका कहना हैं कि पूरे शहर में सहजाद के जैसी शिक्षा कोई नही दे सकता। वही उन्होनें कहा कि बॉड़ी बिल्ड़िंग का तजूरबा ओर जिम कोंच से कही ज्यादा हैं। शहर में करीब 80 जिम होने के बावजूद जनपद में केवल दि वॉरियर्स के बॉड़ी बिल्ड़र्स ही गोल्ड़ झपटने में कामयाब रहे हैं। आगामी दिसम्बर माह में बॉड़ी बिल्ड़िंग की होने वाली प्रतियोगिता मे दि वॉरियर्स से जिम कोंच सहजाद के नेतृत्व में अपनी धाक जमाने के लिए नासिर,जूनैद, गुलबहार, हाजी असलम के अलावा सरताज कुरैशी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रतिभागियों का कहना हैं कि दि वॉरियर्स जिम जैसे पहले गोल्ड़ पर कब्जा कर अपने जनपद का नाम रोशन किया था उसी प्रकार से इस प्रतियोगिता में भी दि वारियर्स के विद्यार्थी ही चमके गें।