बिल्सी में 50 करोड़ के विकास कार्यों को बोर्ड बैठक में मिली हरी झंड़ी
बिल्सी में 50 करोड़ के विकास कार्यों को बोर्ड बैठक में मिली हरी झंड़ी
संवाददाता -प्रांशु गुप्ता
स्थान – बदायूं (यूपी News AVP
विधायक ने कहा बिल्सी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी
बिल्सी। स्थानीय नगर पालिका परिषद की प्रथम बोर्ड बैठक जिलाधिकारी द्वारा नामित नगर पालिका परिषद उझानी के अधिशासी अधिकारी अब्दुल शहूर की मौजूदगी में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता चैयरपर्सन श्रीमती ज्ञान देवी सागर ने की। बैठक में सबसे पहले चैयरपर्सन ने सभी सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरु की गई। जिसमें अधिशासी अधिकारी ने नगर के विकास के लिए पथ प्रकाश व्यवस्था, जलकल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था एवं नगर के सौन्दर्यकरण के लिए कई प्रस्ताव पारित किये गये। बैठक में मुख्य प्रस्ताव के रूप में बाईपास रोड़ के चौड़ीकरण एवं डिवाइडर निर्माण का प्रस्ताव पास हुआ एवं विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ के लिए नई आवादियों में पोलों की स्थापना करायी जायेगी एवं स्काई लिफ्ट भी क्रय की जायेगी। नगर में संचालित एक अस्थाई गौशाला हेतु ई-रिक्शा रोटी एकत्रित के लिए क्रय की जायेगी एवं निराश्रित गौवंशों को पकड़ने हेतु एक कैटल कैचर वाहन भी क्रय किया जायेगा। इस प्रकार बैठक में करीब 50 करोड़ के प्रस्ताव पास किये गये। सभासद अजीत सिंह गूर्जर समेत कई सभासदों ने हाउस टैक्स में सुधार किए जाने की मांग को उठाया। जिसपर बैठक में मौजूद पदेन सदस्य एवं विधायक हरीश शाक्य ने सभी सदस्यों को भरोसा दिलाया कि नगर के विकास कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही टैक्स को लेकर वह शासन में इसकी बात को रखेगें। बैठक में वार्ड संख्या 13 व 15 के सदस्य अनुपस्थित रहें। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सागर, राजीव शर्मा, मोहित कुमार, युधिष्ठर सिंह, निशांत वार्ष्णेय, मुनीश सागर, विनय कुमार सागर, तेजस्वी सागर, अर्जुन कश्यप, अखिलेश सहित पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे।